राजसमंद

Rajsamand News: ठंड बढ़ने से रबी फसल को फायदा, 75 फीसदी से अधिक बुवाई; खेतों में छाने लगी हरियाली

Rajsamand News: झील से निकलने वाली बायीं नहर को बंद कर दिया गया। किसानों की मांग पर सिंचाई के लिए फिर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

राजसमंदDec 10, 2024 / 03:07 pm

Alfiya Khan

राजसमंद। जिले में रबी की बुवाई अंतिम चरण में चल रही है। अभी तक 75 प्रतिशत से अधिक बुवाई हो चुकी है, शेष बुवाई अगले सप्ताह के अंत तक पूरी होने की उमीद है। खेतों में हरियाली दिखाई देने लगी है। झील से निकलने वाली बायीं नहर को बंद कर दिया गया। किसानों की मांग पर सिंचाई के लिए फिर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले में रबी फसल की बवाई के लिए 62 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके तहत अब तक 48 हजार हेक्टेयर से अधिक में बुवाई हो चुकी है। शेष बुवाई 15 दिसबर तक पूरी होने की उमीद है। सर्वाधिक 26 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई है। बीज अंकुरित होने के कारण चहुंओर हरियाली दिखाई देने लगी है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने और ओस के कारण फसलों की अब अच्छी बढ़वार होगी।
किसान खेतों में बीज के अंकुरण के पश्चात खरपतवार आदि को हटाने में जुट गए हैं। हालांकि किसानों को समय पर डीएपी आदि नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था। अधिकांश क्षेत्रों में बुवाई होने के कारण डीएपी की नाममात्र की जरूरत रह गए हैं। आगामी दिनों में यूरिया की डिमांड बढ़ने की उमीद है।
यह भी पढ़ें

शेखावाटी में ठंड होगी प्रचंड, राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया ‘कोल्ड वेव’ अलर्ट

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: ठंड बढ़ने से रबी फसल को फायदा, 75 फीसदी से अधिक बुवाई; खेतों में छाने लगी हरियाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.