कामलीघाट मार्ग पर बिजली ट्रांसफार्मर से चिपका मिला पैंथर
देवगढ़ में कामलीघाट मार्ग पर एक पेट्रोल पम्प के सामने खेत पर पैंथर बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई
राजसमंद. देवगढ़ में कामलीघाट मार्ग पर एक पेट्रोल पम्प के सामने खेत पर पैंथर बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर सिंह राजावत ने बताया कि कामलीघाट मार्ग पर स्थित देवगढ़ निवासी बाबूलाल दक के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर पैंथर के चिपक कर मौत होने की सूचना मिली। वन विभाग को सूचना खेत मालिक दक द्वारा दी गई। बुधवार शाम को सूचना मिलने पर वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित वन रक्षक भूपेंद्र कुमार, प्रेमसिंह, मदनलाल एवं तेजू सिंह मौके पर पहुंचे। टीम ने बिजली बंद करवाकर पैंथर को उतारा एवं शव कब्जे में लेकर कामलीघाट स्थित वन विभाग की चौकी पर रखवाया। बताया कि पैंथर का शव बदबू मार रहा था। उन्होंने बताया कि पैंथर मौत दो दिन पूर्व हुई थी। उन्होंने अंदेशा जताया कि शिकार करने के चक्कर में पैंथर ने छलांग लगाई होगी और वह ट्रांसफार्मर में फंस गया तथा करंट लगने से मौत हो गई। बताया कि पैंथर का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाकर अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।
Hindi News / Rajsamand / कामलीघाट मार्ग पर बिजली ट्रांसफार्मर से चिपका मिला पैंथर