जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में 24 जनवरी को माय स्कूल, क्लीन स्कूल की थीम पर स्वच्छता अभियान आयोजित करें ताकि स्कूलों में प्रभावी तौर पर सफाई सुनिश्चित होकर बच्चों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके
राजसमन्द. जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में 24 जनवरी को माय स्कूल, क्लीन स्कूल की थीम पर स्वच्छता अभियान आयोजित करें ताकि स्कूलों में प्रभावी तौर पर सफाई सुनिश्चित होकर बच्चों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके। ये निर्देश जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा की। कलक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना लाभार्थी तथा लॉटरी द्वारा चयनित जन आधार कार्ड धारक पशुपालक के पशुओं जैसे गाय भैंस, बकरी, भेड़ तथा ऊंट का बीमा किया जा रहा है। यह योजना पशुपालकों के लिए बहुत उपयोगी है ऐसे में पशुपालन विभाग के अधिकारी पात्र पशुपालकों को इससे जोड़ लाभान्वित करें। कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की भी समीक्षा की। असावा ने इस दौरान संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों, लंबित ई फ़ाइलों की समीक्षा करते हुए सभी पेंडेंसी क्लियर करने के निर्देश दिए। फार्म पॉण्ड को लेकर कृषि विभाग से चर्चा करते हुए लक्ष्य अनुसार किसानों को लाभान्वित करने की बात कही। कलक्टर ने विशेष सफाई अभियान पखवाड़े को लेकर नगर निकायों से चर्चा करते हुए नगरीय क्षेत्रों में समुचित ढंग से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएमएफटी के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने और जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए।
Hindi News / Rajsamand / जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 24 जनवरी को होगा ‘माय स्कूल, क्लीन स्कूल’ अभियान