महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व भाजपा के भगवा रंग में रंग गए थे। इसके बाद भाजपा के टिकट पर विधानसभा नाथद्वारा से चुनाव जीत गए। पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह, कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं। इन्हीं विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं महिमा कुमारी मेवाड़।
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में भाजपा की दूसरी लिस्ट पर नया अपडेट, ये है देरी की बड़ी वजह
महिमा कुमारी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। महिमा का यों तो पश्चिम बंगाल के पंचकोट पूर्व राजघराने से सम्बन्ध है, लेकिन बचपन से ही उनका नाता वाराणसी से ही रहा है। बचपन में वे अपनी माता के साथ वाराणसी में रहीं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में ही हुई है। महिमा के मामा मध्यप्रदेश की सतना सीट से सांसद रह चुके हैं। उनके ममेरे भाई वर्तमान में एमपी की एक सीट से विधायक हैं। उनकी चाची टिहरी-गढ़वाल से सांसद हैं।
महिमा कुमारी का नाम पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक बैठक में चर्चा में आया। बताया जा रहा हैै कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने इस नाम पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं और महिमा कुमारी का वाराणसी से बचपन का रिश्ता है। हालांकि, पार्टी को अभी यह तय करना है कि महिमा कुमारी मामले में परिवारवाद का मामला अटकता है या दरकिनार किया जाता है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं, जिन पर 19 व 26 अप्रैल को 2 चरण में मतदान होगा। भाजपा अब तक 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। राजसमंद सीट पर भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही अभी उम्मीदवार नहीं उतारा है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह