scriptLok Sabha Elections 2024 : राजसमंद बनी हॉट सीट, चर्चा में है महिमा कुमारी का नाम, कौन हैं जानें | Lok Sabha Elections 2024 Rajsamand Hot Seat Mahima Kumari Mewar Name is in Discussion know who | Patrika News
राजसमंद

Lok Sabha Elections 2024 : राजसमंद बनी हॉट सीट, चर्चा में है महिमा कुमारी का नाम, कौन हैं जानें

Rajsamand Hot Seat : राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कल शनिवार शाम को हो सकता है। इस वक्त राजसमंद लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर महिमा कुमारी का नाम चर्चा में चल रहा है। महिमा कुमारी कौन हैं जानिए।

राजसमंदMar 22, 2024 / 02:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

mahima_kumari_mewar.jpg

Mahima Kumari Mewar

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज गति में है। भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने 15-15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बाकी की बची 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रहीं हैं। इनमें एक है राजसमंद लोकसभा सीट। इस वक्त राजसमंद लोकसभा सीट, हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर एक नया नाम दावेदारी कर रहा है। वो नया नाम है महिमा कुमारी मेवाड़ का। महिमा कुमारी मेवाड़ का नाम राजसमंद से आने के बाद भाजपा सोच में पड़ गई है। राजसमंद लोकसभा सीट का टिकट किसे दिया जाए, महिमा कुमारी मेवाड़ को या फिर भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को। महिमा कुमारी मेवाड़ कौन हैं, जानिए।



महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व भाजपा के भगवा रंग में रंग गए थे। इसके बाद भाजपा के टिकट पर विधानसभा नाथद्वारा से चुनाव जीत गए। पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह, कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं। इन्हीं विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं महिमा कुमारी मेवाड़।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में भाजपा की दूसरी लिस्ट पर नया अपडेट, ये है देरी की बड़ी वजह



महिमा कुमारी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। महिमा का यों तो पश्चिम बंगाल के पंचकोट पूर्व राजघराने से सम्बन्ध है, लेकिन बचपन से ही उनका नाता वाराणसी से ही रहा है। बचपन में वे अपनी माता के साथ वाराणसी में रहीं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में ही हुई है। महिमा के मामा मध्यप्रदेश की सतना सीट से सांसद रह चुके हैं। उनके ममेरे भाई वर्तमान में एमपी की एक सीट से विधायक हैं। उनकी चाची टिहरी-गढ़वाल से सांसद हैं।



महिमा कुमारी का नाम पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक बैठक में चर्चा में आया। बताया जा रहा हैै कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने इस नाम पर चर्चा हुई है। पीएम मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं और महिमा कुमारी का वाराणसी से बचपन का रिश्ता है। हालांकि, पार्टी को अभी यह तय करना है कि महिमा कुमारी मामले में परिवारवाद का मामला अटकता है या दरकिनार किया जाता है।



राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव 2024 राजस्‍थान में लोकसभा की 25 सीट हैं, जिन पर 19 व 26 अप्रैल को 2 चरण में मतदान होगा। भाजपा अब तक 15 सीटों पर उम्‍मीदवार घोषित कर चुकी हैं। राजसमंद सीट पर भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही अभी उम्‍मीदवार नहीं उतारा है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

Hindi News / Rajsamand / Lok Sabha Elections 2024 : राजसमंद बनी हॉट सीट, चर्चा में है महिमा कुमारी का नाम, कौन हैं जानें

ट्रेंडिंग वीडियो