Jaipur Tanker Blast: धमाके के बाद बस का तोड़ा कांच, मौत से बचने के लिए लगाई छलांग, कुछ ऐसे बची दो युवकों की जान
युवकों ने बताया कि भांकरोटा के पास जबरदस्त धमाका हुआ। जब तक कुछ समझ पाते आग बस में आ गई। बर्थ का पाइप तोड़कर बस का कांच तोड़ा और जिस हाल में थे बस से छलांग लगाकर कूद गए।
Tanker Blast: जयपुर में हुए हादसे में राजसमंद जिले के दो युवाओं की जान बच गई। हालांकि वे भी इस हादसे में घायल हुए, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद वे राजसमंद लौट आए। इस घटना में पीड़ित मोही निवासी जगदीश रैगर और रेलमगरा हाल निवासी कांकरोली सुनील खटीक हैं।
घटना से पीड़ित हुए जगदीश रैगर ने बताया कि जिस समय बस आ रही थी। भांकरोटा के पास जबरदस्त धमाका हुआ। जब तक कुछ समझ पाते आग बस में आ गई। हम स्लीपर बस के उपर वाली बर्थ में सो रहे थे। उस बर्थ का पाइप तोड़कर बस का कांच तोड़ा और जिस हाल में थे बस से छलांग लगाकर कूद गए।
दस्तावेज-सामान सब जले
इस दौरान बस में आई आग के कारण वे भी जख्मी हो गए। घटना इतनी तेजी के साथ हुई की कुछ समझ ही नहीं पाए। घटनास्थल से दूर पहुंचकर रेलमगरा में अपने जानकारों को फोन किया।
इसके बाद रेलमगरा से किसी ने जयपुर में दो सौ फीट पर रह रहे गिरिराज व्यास को फोन कर इसकी जानकारी दी। दोनों घायल युवकों के पास कुछ नहीं बचा था। उनके दस्तावेज, जूते कपड़े बस में आग लगने से जल गए।
यह वीडियो भी देखें गिरिराज व्यास मौके पर पहुंचे और सबसे पहले उनका प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद उन्हे दूसरे किसी वाहन से राजसमंद के लिए रवाना किया। यहां पहुंचने पर दोनों युवाओं ने राहत की सांस ली।
उन्होंने बताया कि जूनियर एकाउंटेंट भर्ती के मामले में वे जयपुर में दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए गए हुए थे। वे वापस लौट रहे थे कि अचानक ये हादसा हो गया।