राजसमंद

धोईंदा तालेड़ी पुलिया पर निर्माण कार्य में आई रुकावट, पाइपलाइन शिफ्टिंग में फंसा काम

शहर के धोईंदा स्थित तालेड़ी पुलिया पर सीमेंट के पाइप डालकर रोड बनाने का काम पिछले डेढ़ महीने से अटका हुआ है।

राजसमंदJan 21, 2025 / 07:56 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. शहर के धोईंदा स्थित तालेड़ी पुलिया पर सीमेंट के पाइप डालकर रोड बनाने का काम पिछले डेढ़ महीने से अटका हुआ है। ठेकेदार ने जलदाय विभाग की पाइपलाइन के कारण निर्माण कार्य रोक दिया है, जिससे यहां से गुजरने वाले नागरिकों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तालेड़ी पुलिया पर बार-बार पानी बहने के कारण रोड में गहरे गड्ढे हो गए थे, जिससे यह जगह दुर्घटनाओं का कारण बन रही थी। इस समस्या को हल करने के लिए नगर परिषद ने पुलिया में सीमेंट के पाइप डालकर रोड बनाने का कार्य शुरू किया था। इसके लिए 15 लाख रुपये का टेंडर भी जारी किया गया था, और ठेकेदार ने कार्य प्रारंभ कर दिया था। लेकिन जब रोड की खुदाई की गई, तो पाइपलाइन आने के कारण कार्य रोकना पड़ा।

नगर परिषद ने जमा किए 2.50 लाख रुपये

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, जलदाय विभाग ने पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए 2.50 लाख रुपये का डिमांड नोट जारी किया था। नगर परिषद ने हाल ही में यह राशि जमा कर दी है, और अब जलदाय विभाग पाइपलाइन को शिफ्ट करेगा। इसके बाद ही रोड निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा।

15 लाख रुपये की लागत से बनेगा नया रोड

यह कार्य पूरी तरह से खत्म होने पर 15 लाख रुपये की लागत आएगी। सीमेंट के पाइप डालने से रोड को मजबूती मिलेगी, और पानी के कारण बार-बार टूटने वाली रोड से निजात मिल सकेगी। निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद यहां से गुजरने वालों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी।

राहगीरों की परेशानी

लंबे समय से रोड खुदी हुई है, जिससे राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही है। लम्बा चक्कर लगाने के अलावा, गीली सड़क पर फिसलने का डर भी बना रहता है।

Hindi News / Rajsamand / धोईंदा तालेड़ी पुलिया पर निर्माण कार्य में आई रुकावट, पाइपलाइन शिफ्टिंग में फंसा काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.