भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी दीया कुमारी (
Diya Kumari ) आज राजसमंद से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर (
Prakash Javadekar ) सभा को संबोधित करेंगे। सुत्रों की माने तो नामांकन दाखिल करने के बाद दीया कुछ ऐलान भी कर सकती हैं। भाजपा ने राजस्थान की चार और लोकसभा सीटों (
lok sabha election 2019 ) के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को की थी। जिसमें शामिल तीन नए चेहरों में जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी का नाम भी शामिल है। पार्टी ने दीया को राजसमंद से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने राजस्थान में अब तक दो महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। ये दीया कुमारी व रंजीता कोली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं बाड़मेर में भी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी आज मानांकन भरेंगे। कांग्रेस की सभा शहर के आदर्श स्टेडियम में होगी वहीं भाजपा प्रत्याशी की सभा जसदेर मैदान में होगी। कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह (
manvendra singh ) की सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (
Ashok Gehlot ) और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की सभा को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर सम्बोधित करेगें।
कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह की सभा में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलोट, प्रदेश प्रभारी और महासचिव अविनाश पांडे, सप्रभारी विवेक बंसल, जिला प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, चिकित्सामंत्री डॉ रघुशर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सालेह मोहम्मद आदि शिरकत करेंगे।
वहीं जालोर में भी भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और विधानसभा प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़ सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी भी आज ही नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे इनकी सभा को संबोधित करेंगे।