यह भी पढ़ें : वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता हेडिंग- बालिका वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ ने दादरा- नागर हवेली को 14-0 से हराया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक संतोष कुमार सिन्हा पिता नकुल सिन्हा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रेवाडीह गुरुवार रात को बाइक में सवार होकर आसपास के गांव में दूध बांटने गया हुआ था। वापस लौटते समय रात 11 बजे रेवाडीह चौक के पास पायल ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 सीजे 6003 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए संतोष कुमार को रौंद दिया। संतोष कुमार को गंभीर स्थिति में मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।