पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने 26 अगस्त को थाना आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दाहिने पैर से दिव्यांग है। 18 अगस्त को वह अपने पिता के साथ कलेक्टोरेट राजनांदगांव में नोनी योजना का फॉर्म भरकर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आया और उसके पिता से उसके दिव्यांगता के बारे में जानकारी लेकर बोला कि मैं तुम्हारी लड़की को (Rajnandgaon Crime News) दिव्यांगता का एवं मनरेगा का लाभ दिलवा दूंगा मेरे साथ भेज दो। इस दौरान आरोपी ने कुछ लड़कियों का फोटो निकालकर दिखाते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का झांसा दिया।
Crime News: आरोपी ने विश्वास दिलाकर पीड़िता को अपने साथ बाइक में बैठा कर राजनांदगांव लेकर पहुंचा। बैंक से रुपए निकाल कर पीड़िता को घर छोड़ दिया। दूसरे दिन आरोपी फिर पीड़िता के घर पहुंचा और फॉर्म भरने का हवाला देकर पुराना बस स्टैंड स्थित लॉज के रूम में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी खेमचंद मारकण्डे पिता श्यामरतन निवासी बैगाटोला थाना सोमनी हाल ग्राम खैरझिटी थाना घुमका में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।