scriptRajnandgaon News: राइस मिल में काम करते समय मजदूर के उपर चावल कि बोरियां गिरी, मौत | While working in rice mill, sacks of rice fell on laborer, died | Patrika News
राजनंदगांव

Rajnandgaon News: राइस मिल में काम करते समय मजदूर के उपर चावल कि बोरियां गिरी, मौत

CG Incident: सोमनी स्थित श्रद्धा एग्रो इंडस्ट्रीज मिल में काम के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया था। मजदूर का इलाज दुर्ग के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान मजदूर की सोमवार को मौत हो गई है।

राजनंदगांवMar 19, 2024 / 04:25 pm

Shrishti Singh

rajnandgaon.jpg
Rajnandgaon: सोमनी स्थित श्रद्धा एग्रो इंडस्ट्रीज मिल में काम के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया था। मजदूर का इलाज दुर्ग के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान मजदूर की सोमवार को मौत हो गई है। मजदूर की मौत मामले में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राइस मिल के सामने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है। खबर लिखे जाने के राइस मिल प्रबंधन व जिला प्रशासन की ओर से आंदोलनकारी ग्रामीणों से चर्चा करने कोई भी नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें

बिहार के लड़के ने युवती से वीडियो कॉल पर न्यूड होकर की बात, फिर ब्लैकमेल कर की अन-नेचुरल सेक्स की डिमांड, गिरफ्तार

श्रद्धा राइस मिल में ईरा निवासी खेमलाल यादव मजदूरी का काम करता था। सप्ताहभर पहले राइस मिल में काम करते समय खेमलाल के उपर चावल को बोरियां गिर गई थी। घटना में मजदूर खेमलाल को गंभीर चोटें आई थी। दुर्ग के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सोमवार को मजदूर खेमलाल की मौत हो गई है। खेमलाल के शव को दुर्ग से उसके गृहग्राम ईरा लाया गया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को राइस मिल के सामने रखकर चक्काजाम कर दिए।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: आज भी गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, एक साथ 3 खतरनाक सिस्टम हुआ एक्टिव, जमकर होगी बारिश

ग्रामीणों ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मौत के बाद मिल मालिक परिवार से किसी तरह की बात करने नहीं पहुंचे हैं। मुआवजा की रकम तय नहीं होने व मिल मालिक के मृतक मजदूर के परिवार से संपर्क नहीं करने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। खबर लिखे जाने तक मौके पर मिल प्रबंधक व प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे थे। ग्रामीण शव को मिल के सामने रखकर प्रदर्शन में जुटे थे।

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnandgaon News: राइस मिल में काम करते समय मजदूर के उपर चावल कि बोरियां गिरी, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो