श्रद्धा राइस मिल में ईरा निवासी खेमलाल यादव मजदूरी का काम करता था। सप्ताहभर पहले राइस मिल में काम करते समय खेमलाल के उपर चावल को बोरियां गिर गई थी। घटना में मजदूर खेमलाल को गंभीर चोटें आई थी। दुर्ग के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सोमवार को मजदूर खेमलाल की मौत हो गई है। खेमलाल के शव को दुर्ग से उसके गृहग्राम ईरा लाया गया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को राइस मिल के सामने रखकर चक्काजाम कर दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मौत के बाद मिल मालिक परिवार से किसी तरह की बात करने नहीं पहुंचे हैं। मुआवजा की रकम तय नहीं होने व मिल मालिक के मृतक मजदूर के परिवार से संपर्क नहीं करने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। खबर लिखे जाने तक मौके पर मिल प्रबंधक व प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे थे। ग्रामीण शव को मिल के सामने रखकर प्रदर्शन में जुटे थे।