scriptअलर्ट मोड में पुलिस की टीम : खोले गए तीन नए चेक पोस्ट, 24 घंटे जवानोें की तैनाती, चेकिंग पॉइंट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी | Three new check posts opened, 24-hour deployment of jawans, monitoring | Patrika News
राजनंदगांव

अलर्ट मोड में पुलिस की टीम : खोले गए तीन नए चेक पोस्ट, 24 घंटे जवानोें की तैनाती, चेकिंग पॉइंट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

Rajnandgaon News : पड़ोसी राज्यों से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी की खबरें सामने आ रहीं हैं।

राजनंदगांवSep 07, 2023 / 07:56 pm

Aakash Dwivedi

अलर्ट मोड में पुलिस की टीम : खोले गए तीन नए चेक पोस्ट, 24 घंटे जवानोें की तैनाती, चेकिंग पॉइंट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

अलर्ट मोड में पुलिस की टीम : खोले गए तीन नए चेक पोस्ट, 24 घंटे जवानोें की तैनाती, चेकिंग पॉइंट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

राजनांदगांव. पड़ोसी राज्यों से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी की खबरें सामने आ रहीं हैं। शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ बॉर्डर के रास्ते से छत्तीसगढ़ में ला जा रहे हैं। इन्हें रोकने पुलिस अब सख्त हो गई है। तस्करों पर नकेल कसने के लिए सोमनी, बोरतलाव और बाघनदी सीमा पर स्थाई रूप से तीन नए चेकिंग पॉइंट खोले गए हैं। चेकिंग पॉइंट में पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी व सिपाही 24 घंटे तैनात रहेंगे।
यह भी पढें : CG Election 2023 : 12 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे BJP की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ, ऐसा है रूट, यहां होंगे कार्यक्रम

सीसीटीवी कैमरे से वाहनों और संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बॉर्डर जिला होने से यहां पर लगातार संदिग्ध कारोबार की शिकायत सामने आती है। पुलिस द्वारा पहले भी बॉर्डर के छुरिया, पाटेकोहरा और बाघनदी में चेकिंग पॉइंट बनाए थे। अब सोमनी, बोरतलाव व बाघनदी में बॉर्डर के पास चेकिंग पॉइंट खोले
यह भी पढें : कब सुधरेगा प्रशासन … शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप

हर वाहन की जांच कर रहे

जिले के छुरिया, पाटेकोहरा व बाघनदी में थाना के पास पहले से स्थाई चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे। तस्करी सहित अन्य अपराधों को रोकने पुलिस ने चेकिंग पॉइंट का और विस्तार किया है। बोरतलाव में फॉरेस्ट जांच नाका के पास, बाघनदी में थाना के अलावा बॉर्डर समीप और सोमनी में ठाकुरटोला टोल प्लाजा के समीप स्थाई चेकिंग पॉइंट हैं। इन जगहों में बेरिगेट्स लगाकर जवानों की तैनाती के अलावा चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन जगहों से आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच की जा सके और जांच की कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो।
यह भी पढें : तालाब में नहाने गए थे युवक, 2 दिनों से तलाश कर रहे थे परिजन , फिर……इस हाल में मिली लाश

8 माह में 33 लाख की शराब जब्त


पड़ोसी राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं शहरी क्षेत्र में भी अवैध रुप से शराब बेचने वाले कोचियों की धरपकड़ हो रही है। पुलिस के अनुसार जनवरी से अगस्त तक 8 माह में साढ़े 6 हजार लीटर शराब पकड़ी है। पकड़े गए शराब की कीमत 33 लाख के आसपास आंकी गई है। वहीं पुलिस ने अगस्त माह में ही 2422 लीटर शराब जब्त की है। शराब की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब, गांजा व अन्य नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन जिम्मेदार आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / अलर्ट मोड में पुलिस की टीम : खोले गए तीन नए चेक पोस्ट, 24 घंटे जवानोें की तैनाती, चेकिंग पॉइंट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो