scriptCG News: छत्तीसगढ़ के इन गावों को मिला ग्राम पंचायत का दर्जा, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर | These villages of Chhattisgarh got the status of Gram Panchayat | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: छत्तीसगढ़ के इन गावों को मिला ग्राम पंचायत का दर्जा, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

CG News: कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए ग्राम परमालकसा, मनकी व रीवागहन को नवीन पंचायत गठन करने के लिए निर्देशित किया।

राजनंदगांवOct 28, 2024 / 03:19 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: ग्राम पंचायत अचानकपुर भाटापारा के आश्रित ग्राम परमलाकसा के ग्रामवासियों के द्वारा विगत 5 वर्ष से नवीन पंचायत को लेकर काफी गंभीरता से लगे हुए थे। ग्राम पंचायत का एरिया बड़े होने के कारण गांव का समुचित विकास नहीं हो पा रहा था। इसे लेकर 2019 में भी अनुविभागीय अधिकारी को नवीन पंचायत गठन के लिए ज्ञापन दिया गया था किंतु उसमें किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: सरपंच को अयोग्य घोषित करने दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव याचिका दायर करें….

किंतु वर्तमान में ग्रामवासियों के द्वारा पुन: निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नवीन पंचायत गठन के लिए आग्रह किया,उसमें भी संतोषजनक जवाब नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन के माध्यम से अवगत कराया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन से सौजन्य मुलाकात कर अपनी परेशानी को अवगत कराते हुए मांग रखी कि इस समय ग्राम पंचायत का विभाजन नहीं किया गया तो फिर से गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाएगा।
इस विषय को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए ग्राम परमालकसा, मनकी व रीवागहन को नवीन पंचायत गठन करने के लिए निर्देशित किया।
राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा नवीन ग्राम पंचायत काअधिसूचना जारी किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: छत्तीसगढ़ के इन गावों को मिला ग्राम पंचायत का दर्जा, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो