scriptRoad Accident: करवा चौथ मनाने घर आ रहे आरक्षक की मौत, पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल… | The guard coming to the house of the owner of Karva Chauth died | Patrika News
राजनंदगांव

Road Accident: करवा चौथ मनाने घर आ रहे आरक्षक की मौत, पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल…

Road Accident: करवा चौथ मनाने अपने घर राजनांदगांव आ रहा था। इस दौरान सिंगारपुर के पास तेज रतार ट्रक ने उसे सामने से जोरदार ठोकर मार दी।

राजनंदगांवOct 21, 2024 / 01:28 pm

Love Sonkar

Road Accident
Road Accident: जिले में रफ़्तार का कहर जारी है। राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर फिर एक तेज रतार ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: तेज रफ्तार का अंजाम! पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत, एक घायल

बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और वर्तमान में खैरागढ़ एसपी का कार चलाने का काम कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक ओंकार सिंह धुर्वे छुट्टी लेकर करवा चौथ मनाने अपने घर राजनांदगांव आ रहा था। इस दौरान सिंगारपुर के पास तेज रतार ट्रक ने उसे सामने से जोरदार ठोकर मार दी।
ठेलकाडीह पुलिस के अनुसार पुलिस विभाग में एंटी आरक्षक के पद पर पदस्थ सिपाही 39 वर्षीय ओंकार सिंह धुर्वे खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल का कार चलाता था। रविवार को आरक्षक ओंकार बाइक में सवार होकर खैरागढ़ से अपने घर राजनांदगांव आ रहा था।
इस दौरान सिंगारपुर के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएफ 3800 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवार सिपाही ओंकार सिंह को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। घटना में गंभीर चोटें आने से सिपाही ओंकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही मूल रूप से गातापार थाना क्षेत्र के ईटार साकरी गांव का निवासी था।
परिवार राजनांदगांव में है और वह रविवार को अपने परिवार वालों से मिलने आ रहा था। रास्ते में सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / Road Accident: करवा चौथ मनाने घर आ रहे आरक्षक की मौत, पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल…

ट्रेंडिंग वीडियो