scriptCG Driving license: 116 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द, पुलिस ने की कार्रवाई | 116 drivers' licenses cancelled, police took action | Patrika News
राजनंदगांव

CG Driving license: 116 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द, पुलिस ने की कार्रवाई

CG Driving license: परिवहन विभाग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को 116 वाहन चालकों के निलंबन निरस्त करने पत्र भेजा गया है।

राजनंदगांवJan 11, 2025 / 04:50 pm

Love Sonkar

CG Driving license

CG Driving license

CG Driving license: पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के अलावा उनका लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: बिना लाइसेंस और परमिट के धरे गए 4 हजार से अधिक वाहन चालक, वसूले गए 60.43 लाख रुपए

इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों में जांच अभियान चला कर गुरुवार को रेड सिग्नल जप,शराब सेवन और ओव्हर स्पीड वाहन चलाने वाले 116 चालकों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है।
जिले में सड़क दुर्घटना रोकने लगातार रेड सिग्नल जप करने वाले एवं शराब सेवन और ओव्हर स्पीड वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को 116 वाहन चालकों के निलंबन निरस्त करने पत्र भेजा गया है।
2024 में को माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर 32 वाहन चालकों, रेड सिग्नल जप करने वाले 28, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 7, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्हीएक्ट में 9, खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया है

Hindi News / Rajnandgaon / CG Driving license: 116 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द, पुलिस ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो