मां पाताल भैरवी मंदिर में शरद पूर्णिमा के मौके पर रविवार को विशेष पूजा अर्चना की गई। चंद्रमा की शीतल रोशनी में लगभग तीस हजार लोग इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।
•Oct 14, 2019 / 11:39 am•
Dakshi Sahu
दुर्लभ जड़ी बूटी युक्त खीर खाने जुटे तीस हजार से ज्यादा लोग
सोमवार अल सुबह सूरज निकलने से पहले खीर दिया गया। लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में प्रसादी वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
मां पाताल भैरवी मंदिर में शरद पूर्णिमा के मौके पर रविवार को विशेष पूजा अर्चना की गई। चंद्रमा की शीतल रोशनी में लगभग तीस हजार लोग इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर साल में एक बार वितरित होने वाले जड़ी बूटी युक्त खीर खाने के लिए यहां पहुंचते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Rajnandgaon / शरद पूर्णिमा, चंद्रमा की शीतल रोशनी की मान्यता ऐसी, यहां दुर्लभ जड़ी बूटी युक्त खीर खाने जुटे तीस हजार से ज्यादा लोग