scriptतीन दिनों के भीतर 35 लाख रुपए के अवैध शराब और अन्य सामग्री की जब्ती | Seizure of illicit liquor and other material worth Rs 35 lakh | Patrika News
राजनंदगांव

तीन दिनों के भीतर 35 लाख रुपए के अवैध शराब और अन्य सामग्री की जब्ती

Rajnandgaon News : तीन दिनों के भीतर 35 लाख 11 हजार रुपए के अवैध शराब एवं अन्य सामग्री के जब्ती की कार्रवाई की गई है।

राजनंदगांवOct 15, 2023 / 03:03 pm

Kanakdurga jha

तीन दिनों के भीतर 35 लाख रुपए के अवैध शराब और अन्य सामग्री की जब्ती

तीन दिनों के भीतर 35 लाख रुपए के अवैध शराब और अन्य सामग्री की जब्ती

राजनांदगांव. CG News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी एवं आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, अन्य एकाउंटिंग टीम एवं मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार उपस्थित रहे। व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए यह जरूरी है कि सभी टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करेंगे। आयकर विभाग एवं आबकारी विभाग से इसके संबंध में डेली रिपोर्ट मांगी गई। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नकद राशि जब्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए। कहा कि बैंक भी सजग रहते हुए संदिग्ध नकद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें।
यह भी पढ़ें : अधिक ब्याज का लालच देकर 6 लाख की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

उड़दस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करेंगेे। सभी टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए। एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। शेडो रजिस्टर, हेलीकाप्टर, स्टार कैपेंनर सहित विभिन्न मुददों पर चर्चा की। स्थैतिक निगरानी दल, उड़दस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य दल चौकस होकर कार्य करेंगे।
कलक्टर ने बताया कि कल्लूबंजारी चेक पोस्ट पर बड़ी मात्रा में 34 लाख रूपए की लागत के साड़ी की जब्ती की गई है। कहा कि अभी तक नाम-निर्देश पत्र जमा नहीं हुए हैं और अब कार्यों में तेजी आएंगी, सभी सजगता के साथ कार्य करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की। बोरतलाब एवं बागनदी तथा खुज्जी विधानसभा अंतर्गत चिल्हाटी एवं कल्लूबंजारी चेक पोस्ट है।
चारों चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल चौबीस घंटे निगरानी कर रही है। डोंगरगांव अंतर्गत बोरतलाब, झिंदजोब, खंमपुरा, बुडानछापर, मांगीखूटा, सीतागोटा, बागनदी तथा खुज्जी विधानसभा अंतर्गत बागनदी, पंडरापानी, बेंदरी, झडीखायरी, गेरीघाट, भकुर्रा, टिपानगढ़ जैसे मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। बताया कि 32 प्रकरणों में 1 लाख 81 हजार 300 रूपए के 93.90 किलोग्राम के गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के जब्ती की गई है। वहीं हाल ही में 34 लाख रूपए की लागत के साड़ी से भरे गट्ठे जब्त किए गए। तीन दिनों के भीतर 35 लाख 11 हजार रुपए के अवैध शराब एवं अन्य सामग्री के जब्ती की कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Rajnandgaon / तीन दिनों के भीतर 35 लाख रुपए के अवैध शराब और अन्य सामग्री की जब्ती

ट्रेंडिंग वीडियो