scriptIAS अश्विनी भगत मेट्रो के नए सीएमडी, अन्य 62 IAS के भी तबादले | Metro's new CMD Ashwani Bhagat IAS, the other of 62 IAS transferred | Patrika News
जयपुर

IAS अश्विनी भगत मेट्रो के नए सीएमडी, अन्य 62 IAS के भी तबादले

63 आईएएस के तबादले राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 63 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद पर अश्विनी भगत को लगाया गया है। 

जयपुरFeb 04, 2016 / 12:50 am

afjal

Rajasthan Assembly

Rajasthan Assembly

63 आईएएस के तबादले राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 63 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। 

जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद पर अश्विनी भगत को लगाया गया है।
इसके अलावा कई जिलों के कलक्टर बदले गए है। 


ias

जितेन्द्र सोनी को हाल ही में योग्यता पुरस्कार मिलने के बाद झालावाड़ जिले की कमान सौंपी गई है। आदेश में ओमप्रकाश मीणा को हाउसिंग बोडज़् का अध्यक्ष, अशोक शेखर को राजस्व मंडल का अध्यक्ष, एनसी गोयल को वन एवं पयाज़्वरण, डीएमआर कॉरिडोर लगाया गया है।

ias


वहीं घूसकांड के बाद खाली चल रही अशोक सिंघवी के जगह दीपक उप्रेती को खान एवं पेट्रोलियम विभाग का प्रिसींपल सेकेट्री, पवन कुमार गोयल को परिवहन विभाग का प्रिसींपल सेकेट्री और राजेश्वर सिंह को जयपुर का संभागीय आयुक् त बनाया गया है।


ias

 इसके साथ ही नीरज के पवन को आयुक्त पदेन विशिष्ट शासन सचिव कृषि विभाग में और जगरूप सिंह यादव को बस टमिज़्नल विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।

16 आईएफएस के तबादलें
राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर वन क्षेत्र के 16 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। दुगाज़् प्रसाद शमाज़् को एफटीआई का निदेशक बनाया गया है। 

वही जी.विश्वनाथ रेड्डी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन्य जीव एवं मुख्य वन्य प्रतिपालक, दीपनारायण पाण्डे को अतिरिक् त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक लगाया गया है। वहीं मुख्य वन संरक्षक जयपुर में अरिन्दम तोमर और जोधपुर में वी.एस वोहरा को लगाया गया है। 

Hindi News / Jaipur / IAS अश्विनी भगत मेट्रो के नए सीएमडी, अन्य 62 IAS के भी तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो