63 आईएएस के तबादले राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 63 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है।
जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद पर अश्विनी भगत को लगाया गया है।
इसके अलावा कई जिलों के कलक्टर बदले गए है।
जितेन्द्र सोनी को हाल ही में योग्यता पुरस्कार मिलने के बाद झालावाड़ जिले की कमान सौंपी गई है। आदेश में ओमप्रकाश मीणा को हाउसिंग बोडज़् का अध्यक्ष, अशोक शेखर को राजस्व मंडल का अध्यक्ष, एनसी गोयल को वन एवं पयाज़्वरण, डीएमआर कॉरिडोर लगाया गया है।
वहीं घूसकांड के बाद खाली चल रही अशोक सिंघवी के जगह दीपक उप्रेती को खान एवं पेट्रोलियम विभाग का प्रिसींपल सेकेट्री, पवन कुमार गोयल को परिवहन विभाग का प्रिसींपल सेकेट्री और राजेश्वर सिंह को जयपुर का संभागीय आयुक् त बनाया गया है।
इसके साथ ही नीरज के पवन को आयुक्त पदेन विशिष्ट शासन सचिव कृषि विभाग में और जगरूप सिंह यादव को बस टमिज़्नल विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।
16 आईएफएस के तबादलें
राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर वन क्षेत्र के 16 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। दुगाज़् प्रसाद शमाज़् को एफटीआई का निदेशक बनाया गया है।
वही जी.विश्वनाथ रेड्डी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन्य जीव एवं मुख्य वन्य प्रतिपालक, दीपनारायण पाण्डे को अतिरिक् त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक लगाया गया है। वहीं मुख्य वन संरक्षक जयपुर में अरिन्दम तोमर और जोधपुर में वी.एस वोहरा को लगाया गया है।
Hindi News / Jaipur / IAS अश्विनी भगत मेट्रो के नए सीएमडी, अन्य 62 IAS के भी तबादले