scriptRajasthan News: घटना के दिन SI ड्यूटी पर नहीं फिर दंड कैसे? हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा | Rajasthan News SI was not on duty on day of incidentpunishment High Court asked the government | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: घटना के दिन SI ड्यूटी पर नहीं फिर दंड कैसे? हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा

राजस्थान हाईकोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से 8 सप्ताह में जवाब मांगा, वहीं याचिकाकर्ता एसआई को दिए गए परिनिंदा के दंड के प्रभाव पर रोक लगा दी।

जयपुरDec 01, 2024 / 08:27 am

Lokendra Sainger

हाईकोर्ट में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक को ड्यूटी पर नहीं होने के बावजूद एक गिरतारी के लिए दंडित कर दिया। हाईकोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से 8 सप्ताह में जवाब मांगा, वहीं याचिकाकर्ता एसआई को दिए गए परिनिंदा के दंड के प्रभाव पर रोक लगा दी।
न्यायाधीश सुदेश बंसल ने बेगाराम की याचिका पर यह आदेश दिया। अधिवक्ता रमाकांत गौतम ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता जब चौमूं में थाना इंचार्ज था, उस समय वह कार्यभार दूसरे पुलिसकर्मी को सौंपकर विभागीय कार्य से गया था। इस बीच दिनेश कुमार जांगिड़ को सीआरपीसी की धारा 151 में गिरतार किया गया, जिसकी दिनेश कुमार ने शिकायत की। इस पर 2021 में याचिकाकर्ता की एक वेतन वृद्धि रोक ली गई और विभागीय अपील में 2022 में दंड को परिनिंदा में बदल दिया।
यह भी पढ़ें

भजनलाल कैबिनेट ने पहली वर्षगांठ से पहले खोला पिटारा! ST-SC वर्ग को बडी राहत तो 2 जिलों की खुली किस्मत

याचिका में कहा कि घटना के दिन थाने पर हुई कार्रवाई के लिए याचिकाकर्ता जिमेदार नहीं है, क्योंकि वह उस दिन थाना इंचार्ज नहीं था। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत देते हुए परिनिन्दा के दंड के प्रभाव पर रोक लगा दी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: घटना के दिन SI ड्यूटी पर नहीं फिर दंड कैसे? हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा

ट्रेंडिंग वीडियो