scriptPDS Scam in Rajnandgaon: सरकारी राशन दुकान से 11 लाख के खाद्यान्न का गबन, अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता पर FIR | PDS Scam in Rajnandgaon: FIR against president, secretary and seller | Patrika News
राजनंदगांव

PDS Scam in Rajnandgaon: सरकारी राशन दुकान से 11 लाख के खाद्यान्न का गबन, अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता पर FIR

PDS Scam in Rajnandgaon: मामले में जांच के बाद राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव व दुकान के विक्रेता के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है…

राजनंदगांवJun 21, 2024 / 07:43 am

चंदू निर्मलकर

PDS Scam in rajnandgaon
PDS Scam in Rajnandgaon: शहर के सिंगदई वार्ड में संचालित सरकारी राशन दुकान में 11 लाख के राशन सामग्री का गबन करने का मामला सामने आया है। मामले में जांच के बाद राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव व दुकान के विक्रेता के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार सिंगदई स्थित सरकारी राशन दुकान का संचालन जागृति महिला समूह द्वारा किया जा रहा था। समूह की अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता द्वारा सन् 2022 से 2023 सालभर में सैकड़ों क्विंटल शक्कर, चावल व नमक का गबन किया गया है। गबन मामले की जिला प्रशासन से शिकायत हुई थी। शिकायत के बाद खाद्य विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की गई। जांच के दौरान साल भर में 11 लाख कीमत की सैकड़ों क्विंटल शक्कर, चावल और नमक गबन करने का खुलासा हुआ।
PDS Scam in Rajnandgaon: गबन मामले की शिकायत खाद्य विभाग द्वारा बंसतपुर थाना में की गई है। पुलिस मामले में जागृति महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव व दुकान के विक्रेता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है कि गबन की राशि आरोपियों से रिकवरी की मांग की गई, लेकिन राशि जमा नहीं करने पर तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। पुलिस तीनों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / PDS Scam in Rajnandgaon: सरकारी राशन दुकान से 11 लाख के खाद्यान्न का गबन, अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता पर FIR

ट्रेंडिंग वीडियो