Pandit Pradeep Mishra: पं. मिश्रा ने जीवन में यह करने की सीख दी
अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (
Pandit Pradeep Mishra in CG ) ने श्री शिव महापुराण कथा के तहत जीवन में चार कार्य जरूर करने की सीख दी। कहा कि यह करने से ही जीवन सफल होगा। शिव की भक्ति के साथ परमार्थ जरूरी है।
पहला- परमार्थ- बीमार लोगों का इलाज कराएं, जिन्हें अच्छी शिक्षा चाहिए उन्हें पढ़ाएं। दूसरा- प्रकृति का कर्ज चुकाओ-इंसान प्रकृति का कर्ज चुकाए बगैर चला जाता है। इसलिए पौधे रोपकर उसे वृक्ष बनाओ और कर्ज चुकाओ।
तीसरा-कन्यादान करो- जीवन में बन सके तो एक कन्यादान जरूर करें, बेटियों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाएं, इससे जीवन सफल होगा। चौथा- शिवालय में सेवा करो- इस पृथ्वी में आए हो तो जीवन में एक बार किसी भी शिवालय में सेवा करोगे तो शिव कृपा करेंगे।