यह भी पढ़ें:
CG Crime: एमिटी यूनिवर्सिटी में मारपीट, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन राजनांदगांव आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को लोकल मेमू ट्रेन से महाराष्ट्र निर्मित शराब का एक खेप पकड़ा है। ट्रेन के डिब्बे से आरपीएफ ने 60 पौव्वा शराब बरामद की है। चेकिंग के दौरान अज्ञात आरोपी शराब को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी तरुणा साहू ने बताया कि महाराष्ट्र व झारखंड में हो रहे चुनाव के मद्देनजर शराब, गांजा, नकदी सहित अन्य सामानों की सप्लाई रोकने ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है।
मंगलवार को
राजनांदगांव स्टेशन पहुंची गाड़ी संया 08705 लोकल मेमू की जांच की जा रही थी। गाड़ी के कोच के बाथरूम के पास रखे काले रंग की प्लास्टिक पॉलिथिन की जांच की गई। जांच में पॉलिथिन को रखा हुआ पाया गया। इस संबंध में आसपास के
यात्रियों से पतासाजी की गई, लेकिन कोई मालिक नहीं होने पर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पॉलिथिन को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर महाराष्ट्र निर्मित 60 पौव्वा शराब पाया गया।
आरपीएफ की टीम ने शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कार्रवाई में राजनांदगांव आरपीएफ पोस्ट प्रभारी तरूणा साहू, अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के सउनि एसएस ढोके एवं मंडल टास्क टीम सउनि केके निकोडे शामिल थे।