scriptCG Crime: 8 लाख रुपए लूट के आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग, व्यापारी के साथ हुई थी वारदात | No clue found yet about the accused of looting Rs 8 lakh | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: 8 लाख रुपए लूट के आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग, व्यापारी के साथ हुई थी वारदात

CG Crime: मुनीम से रास्ता रोक कर सरेराह 8 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

राजनंदगांवOct 28, 2024 / 02:39 pm

Love Sonkar

CG Crime
CG Crime: राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर शनिवार को कलकसा डामर प्लांट के पास व्यापारियों से सीमेंट बिक्री की वसूली लेकर आ रहे थोक व्यापारी के मुनीम से रास्ता रोक कर सरेराह 8 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। राजनांदगांव निवासी चंद्रशेखर अग्रवाल के पास मुनीम कार्य करने वाले झुमरसिंह देवांगन शनिवार को राजनांदगांव से गंडई, दनिया इलाके में मालिक द्वारा भेजे गए सीमेंट सहित वाशिंग पाऊडर की राशि वसूलने पहुंचा था।
वसूली के बाद बैग में लगभग आठ लाख रुपए की राशि रखकर झुमर सिंह शाम को वापस राजनांदगांव लौट रहा था। डामर फैक्ट्री के पास बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: 8 लाख रुपए लूट के आरोपियों का अब तक नहीं मिला सुराग, व्यापारी के साथ हुई थी वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो