MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात
रायपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनांदगांव में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार लगातार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है। मोदी लोकतंत्र का नाश करना चाहते हैं।
भाजपा पर बरसे सीएम बघेल 1.) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं। जानें बड़ी बातें 2.) केंद्र सरकार भी लोगों को लूटने का काम कर रही है।रसोई गैस की कीमत ₹400 मनमोहन सरकार में थी उसे ₹800 बढ़ाकर 1200 कर दिया गया और चुनाव के समय केवल ₹200 कम किया गया। 3) रमन सरकार में बालोद और राजनांदगांव में आंख फोड़वा कांड हुआ था। बिलासपुर नसबंदी कांड में बेटियों की मौत हुई, गर्भाशय कांड भी रमन सरकार में हुआ। 4)कैबिनेट में हमने फैसला लिया है कि 7 लाख गरीबों को पक्की छत मिलेगी। इसके लिए हम बटन दबाएंगे और सबके खाते में पैसे आएंगे।
Hindi News / Rajnandgaon / MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात