scriptMallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात | Mallika Arjun Kharge attends bharose ka sammelan in rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात

Mallika Arjun CG Tour : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनांदगांव में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित किया।

राजनंदगांवSep 08, 2023 / 04:48 pm

Aakash Dwivedi

MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात

MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात

रायपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनांदगांव में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार लगातार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है। मोदी लोकतंत्र का नाश करना चाहते हैं।

यह भी पढें : 6.60 लाख रुपए देखकर मुंशी की नीयत हुई खराब, पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी, cctv से हुआ खुलासा

वे भारत के टुकड़े करने में लगे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर बरसे। सीएम भूपेश ने कहा कि रमन की विधायकी वाला राजनांदगांव सबसे पिछड़े जिलों में आता था।
यह भी पढें : कैसे दूर होगी इन किसानों की परेशानी ? अब तक नहीं मिला ₹45 करोड़ का मुआवजा, प्रशासन ने अपनाया लापरवाही भरा रवैया

चिटफंड कंपनी के नाम पर यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया। लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार ने लोगों को उनका पैसा वापस दिलवाया। इस सभा में कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम, टीएस सिंह देव और अमरजीत भगत समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात
भाजपा पर बरसे सीएम बघेल

1.) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं। जानें बड़ी बातें

2.) केंद्र सरकार भी लोगों को लूटने का काम कर रही है।रसोई गैस की कीमत ₹400 मनमोहन सरकार में थी उसे ₹800 बढ़ाकर 1200 कर दिया गया और चुनाव के समय केवल ₹200 कम किया गया।
3) रमन सरकार में बालोद और राजनांदगांव में आंख फोड़वा कांड हुआ था। बिलासपुर नसबंदी कांड में बेटियों की मौत हुई, गर्भाशय कांड भी रमन सरकार में हुआ।
4)कैबिनेट में हमने फैसला लिया है कि 7 लाख गरीबों को पक्की छत मिलेगी। इसके लिए हम बटन दबाएंगे और सबके खाते में पैसे आएंगे।
https://twitter.com/hashtag/CongressBharosaSammelan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Rajnandgaon / MallikaArjun Kharge In CG :राजनांदगांव में मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे, सीएम बघेल ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां, रमन सिंह पर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो