यह भी पढ़ें:
CG Teacher Suspended: शराब पीकर नशे में धुत हेडमास्टर का वीडियो वायरल, BDO ने की कड़ी कार्रवाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कारोबार पर लगाम लगाने
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोपेड वाहन के सामने पैरदानी में थैला के अंदर मध्यप्रदेश से शराब का खेप लेकर आकर रहा है।
पुलिस बागनदी से आगे दीवानटोला मोड़ के पास नाकाबंदी कर
वाहनों की जांच शुरु की। इस दौरान मोपेड वाहन क्रमांक सीजी 08 ए वाय 1304 को रोक कर जांच की गई। वहान के पैर दान में रखे थैला से 56 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस शराब की तस्करी कर ला रहे आरोपी संनी पूर्ती को गिरफ्तार कर लिया।
तस्करों द्वारा आबकारी विभाग के चेक पोस्ट को पार कर आसानी से शराब की तस्करी कर लाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती। पुलिस तस्करों व कोचियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में आबकारी विभाग के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। बताया जा रहा है कि तस्करों का आबकारी के अधिकारियों से सेटिंग है। इसकी वजह से कार्रवाई नहीं किया जाता।