scriptCG Crime: छत्तीसगढ़ में बिक रही मध्यप्रदेश की शराब, आबकारी विभाग पर उठ रहे सवाल | Madhya Pradesh liquor being sold in Chhattisgarh | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: छत्तीसगढ़ में बिक रही मध्यप्रदेश की शराब, आबकारी विभाग पर उठ रहे सवाल

CG Crime: मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से शराब की तस्करी कर यहां खपाने का मामला लगातार बढ़ रहा है। तस्करों द्वारा आबकारी विभाग का चेक पोस्ट पार कर आसानी से पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी की जा रही है।

राजनंदगांवOct 09, 2024 / 01:28 pm

Love Sonkar

CG Crime
CG Crime: पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से शराब की तस्करी कर यहां खपाने का मामला लगातार बढ़ रहा है। तस्करों द्वारा आबकारी विभाग का चेक पोस्ट पार कर आसानी से पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी की जा रही है। सोमवार को बागनदी पुलिस ने बार्डर में मध्यप्रदेश से शराब की खेप ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: CG Teacher Suspended: शराब पीकर नशे में धुत हेडमास्टर का वीडियो वायरल, BDO ने की कड़ी कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कारोबार पर लगाम लगाने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोपेड वाहन के सामने पैरदानी में थैला के अंदर मध्यप्रदेश से शराब का खेप लेकर आकर रहा है।
पुलिस बागनदी से आगे दीवानटोला मोड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इस दौरान मोपेड वाहन क्रमांक सीजी 08 ए वाय 1304 को रोक कर जांच की गई। वहान के पैर दान में रखे थैला से 56 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस शराब की तस्करी कर ला रहे आरोपी संनी पूर्ती को गिरफ्तार कर लिया।
तस्करों द्वारा आबकारी विभाग के चेक पोस्ट को पार कर आसानी से शराब की तस्करी कर लाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती। पुलिस तस्करों व कोचियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में आबकारी विभाग के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। बताया जा रहा है कि तस्करों का आबकारी के अधिकारियों से सेटिंग है। इसकी वजह से कार्रवाई नहीं किया जाता।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: छत्तीसगढ़ में बिक रही मध्यप्रदेश की शराब, आबकारी विभाग पर उठ रहे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो