scriptतीज के दिन ही उजड़ गया महिला का सुहाग, खूंखार जानवर ने नोंच-नोंच कर मार डाला युवक को…2 की हालत गंभीर | Husband dies due to pig attack on Teej day, mourning Rajnandgaon News | Patrika News
राजनंदगांव

तीज के दिन ही उजड़ गया महिला का सुहाग, खूंखार जानवर ने नोंच-नोंच कर मार डाला युवक को…2 की हालत गंभीर

Pig attacked in Rajnandgaon: महिला अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सोमवार को तीज व्रत रखी हुई थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

राजनंदगांवSep 19, 2023 / 01:12 pm

Khyati Parihar

Husband dies due to pig attack on Teej day, mourning

सुवर के हमले से तीज के दिन पति की मौत

राजनांदगांव। Pig attacked in Chhattisgarh: महिला अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सोमवार को तीज व्रत रखी हुई थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सुबह-सुबह ही जंगली जानवर (पिग) के हमले से उसके पति की मौत हो गई। पत्नी को जब इस घटना की खबर लगी तो वह बेसुध हो गई।
यह घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र के बन नवागांव की है। वहीं मनहोरा गांव में भी जंगली जानवर (पिग) के हमले से दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांवों में पर्व का उत्साह मातम में बदल गया है।
यह भी पढ़ें

जगदलपुर में हादसा ! 35 घण्टे बाद नारंगी नदी में मिला मां और बेटी का शव, परिजनों में छाया मातम

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार को जंगली जानवर (पिग) ने दो लोगाें पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में बन नवागांव निवासी 46 वर्षीय हेमलाल रावटे पिता सुराजू रावटे की खेत में ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना मनहोरा गांव की है, जहां 36 वर्षीय प्रकाश पिता गोपाल साहू और जिनेंद्र साहू जंगली जानवर (पिग) के हमले से गंभीर रूप से घायल हुआ है। जांघ में गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

G-20 Summit In Raipur: छत्तीसगढ़ में अमरीका, ब्राजील, कनाडा व दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने आर्थिक मुद्दों पर किया मंथन, देखें तस्वीरें

जंगली जानवर (पिग) के हमले से बन नवागांव में किसान की मौत और मनहोरा में दो ग्रामीणों की घायल होने की खबर के बाद खुज्जी विधायक छन्नी साहू तीज पर्व होने के बाद भी खुद को गांव जाने से नहीं रोक पाईं। वे अपने माइके से घटना वाले गांवों में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची। विधायक ने शासन से प्राप्त होने वाली सहायता राशि (25000) का चेक प्रदान किया।
सीने और जांघ में चोटें आईं, दम तोड़ दिया

बन नवागांव की सरपंच मधु रावटे ने बताया कि हेमलाल सोमवार को सुबह अपने खेत की ओर घुमने गया था। तभी उस पर जंगली जानवर (पिग) ने हमला कर दिया। बहुत देर तक वह खेत से नहीं लौटा तो उसकी बहन उसे ढूंढने गई, लेकिन कीचड़ से लथपथ होने के कारण वह अपने भाई का पहचान न पाई, तो वह अपनी भतीजी को लेकर खेत पहुंची तब जाकर हेमलाल का पहचान हो पाया। जंगली जानवर (पिग) ने हेमलाल के जांघ और सीने में गंभीर हमला किया है। हेमलाल की तीन बेटियां हैं, जिसमें एक की शादी हो चुकी है।

Hindi News/ Rajnandgaon / तीज के दिन ही उजड़ गया महिला का सुहाग, खूंखार जानवर ने नोंच-नोंच कर मार डाला युवक को…2 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो