scriptअनोखा प्रेम! पत्नी की याद में छात्राओं के लिए बनवाएंगे हॉस्टल, प्रशासन ने उपलब्ध करवाई जमीन, मिलेगी ये सुविधाएं | Hostel will be built for girl students with Rs 1 crore in memory of wife | Patrika News
राजनंदगांव

अनोखा प्रेम! पत्नी की याद में छात्राओं के लिए बनवाएंगे हॉस्टल, प्रशासन ने उपलब्ध करवाई जमीन, मिलेगी ये सुविधाएं

Rajnandgaon News: रिटायर्ड ईई जगदाले ने बताया कि उनकी पत्नी का सालभर पहले निधन हुआ। पत्नी गृहणी थी पर शिक्षा को लेकर सजग थीं और वे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की चाह रखती थीं।

राजनंदगांवDec 16, 2024 / 09:16 am

Khyati Parihar

CG News
CG News: राजनांदगांव जिले में छात्रावास की कमी है। इस अभाव की वजह से कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। शिक्षा के क्षेत्र में इस समस्या को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग के रिटायर्ड ईई रविन्द्र राव जगदाले अपनी पत्नी रत्ना जगदाले की स्मृति में 50 सीटर गर्ल्स हॉस्टल बनवा रहे हैं।
जगदाले ने जब कलेक्टर को अपनी इस नेक पहल के बारे में जानकारी दी तो सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से गौरवपथ किनारे स्थित एजुकेशन हब बिल्डिंग परिसर में हॉस्टल के लिए जगह उपलब्ध कराई। इसी परिसर में 50 सीटर सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

आज लिव इन रिलेशनशिप और लव मैरिज का दौर.. कथावाचक चंद्रकला ने टूटते रिश्तों पर कही ये बड़ी बात

सालभर में हो जाएगा काम पूरा

हाल ही में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सालभर के भीतर हॉस्टल की सौगात मिलेगी। इसमें तय किया गया है कि यह सुविधा प्रतिभावान छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी जो कि आर्थिक अभाव की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं। जिले के कॉलेज में पीएचडी करने की भी सुविधा हैै। छात्राएं इस दिशा में भी आगे बढ़ सकती हैं।
महेश नगर निवासी रिटायर्ड ईई जगदाले ने बताया कि उनकी पत्नी का सालभर पहले निधन हुआ। पत्नी गृहणी थी पर शिक्षा को लेकर सजग थीं और वे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की चाह रखती थीं। उनकी मंशा थी कि छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कुछ किया जाए।

Hindi News / Rajnandgaon / अनोखा प्रेम! पत्नी की याद में छात्राओं के लिए बनवाएंगे हॉस्टल, प्रशासन ने उपलब्ध करवाई जमीन, मिलेगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो