जगदाले ने जब कलेक्टर को अपनी इस नेक पहल के बारे में जानकारी दी तो सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से गौरवपथ किनारे स्थित एजुकेशन हब बिल्डिंग परिसर में हॉस्टल के लिए जगह उपलब्ध कराई। इसी परिसर में 50 सीटर सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।
सालभर में हो जाएगा काम पूरा
हाल ही में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सालभर के भीतर हॉस्टल की सौगात मिलेगी। इसमें तय किया गया है कि यह सुविधा प्रतिभावान छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी जो कि आर्थिक अभाव की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं। जिले के कॉलेज में पीएचडी करने की भी सुविधा हैै। छात्राएं इस दिशा में भी आगे बढ़ सकती हैं।
महेश नगर निवासी रिटायर्ड ईई जगदाले ने बताया कि उनकी पत्नी का सालभर पहले निधन हुआ। पत्नी गृहणी थी पर शिक्षा को लेकर सजग थीं और वे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की चाह रखती थीं। उनकी मंशा थी कि छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कुछ किया जाए।