यह भी पढ़ें:
CG Fraud News: पहचान लीजिए इस महिला को, सोना-चांदी चमकाने के बहाने कर रही ठगी, हाथ लगते ही हो जाती हैं 9-2-11 पुलिसके अनुसार प्रार्थी नरेन्द्र लोधी पिता रोहित राम निवासी गडई पंडरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी गीताजंली टंडन पिता लक्ष्म्ण टंडन निवासी वार्ड 17 गातापार धमतरी एवं 2. चर्न्द्कला निषाद पति कमलेश निषाद निवासी गोमची नंदनवन द्वारा
नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी किया गया है।
शिकायत में बताया गया है कि गीताजंलि द्वारा फर्जी मंत्रालय अधिकारी बनकर व विभाग का ओरिजनल सील लगाकर नौकरी लगाने के नाम से पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई है। कुछ दिन पहले उसके पास चन्द्रेश निषाद आया और अपने मौसी-मौसा चंद्रकला निषाद और कमलेश निषाद का नौकरी में नाम आने वाले लिस्ट को दिखाकर फॉरेस्ट बाबू के आठ पद खाली होने का हवाला दिया। चंद्रकला व कमलेश निषाद ने गीतांजलि पिता लक्ष्मण टंडन से मिलवाया।
गीतांजलि खुद को एक सरकारी कर्मचारी बताई। सरकारी आईडी दिखाया और फॉरेस्ट बाबू के 8 पद के लिए गीतांजलि ने 16 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। इस दौरान कुछ दिन बाद ज्वॉइनिंग लेटर आने का हवाला दिया गया। सत्यापन करके महिला एवं बाल विकास विभाग का ओरिजिनल सील हस्ताक्षर करवाकर सत्यापन कॉपी दिए। इसके बाद जानकारी लेने पर नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। पुलिस आरोपी गीताजंली को गिरफ्तार कर लिया है।