scriptCyber Crime : क्या आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग?..तो हो जाए सावधान, यहां एप डाउनलोड करते ही अकाउंट हो रहा खाली | Cyber Crime : Account empty after downloading the app | Patrika News
राजनंदगांव

Cyber Crime : क्या आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग?..तो हो जाए सावधान, यहां एप डाउनलोड करते ही अकाउंट हो रहा खाली

CG Cyber Crime News : ऑनलाइन मंगाए सामान को वापस लेने के नाम पर एक महिला व्याख्याता से 1 लाख 64 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है।

राजनंदगांवJul 25, 2023 / 05:28 pm

Kanakdurga jha

एप डाउनलोड करने से अकाउंट हुआ खाली, पुलिस कर रही कार्रवाई

एप डाउनलोड करने से अकाउंट हुआ खाली, पुलिस कर रही कार्रवाई

CG Cyber Crime News : ऑनलाइन मंगाए सामान को वापस लेने के नाम पर एक महिला व्याख्याता से 1 लाख 64 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। (cg cyber crime news) पुलिस के अनुसार प्रार्थिया संध्या तिवारी पति भुपेन्द्र तिवारी निवासी शिवानंद चौक शंकरपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बांधाबाजार कन्या शाला मेें व्याख्याता के पद पर 16 जून को उसने अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ब्लू डार्ट से सामान मंगाया था।
यह भी पढ़ें

CG Politics : भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले – राज्य सरकार ने 229 करोड़ का किया गोबर घोटाला

CG Crime News : उक्त सामन को वापस करने के लिए कस्टमर केयर नबंर जस्ट डॉयल फोन की। (crime news) इस दौरान उसके मोबाइल में फोन आया और 11 रुपए पर्चेस चार्ज लगने का हवाला देकर एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करने को कहा । ऐप में 11 रुपए डालने के बाद बिना ओटीपी के प्रार्थिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से बारी-बारी से 1 लाख 64 हजार रुपए ट्रांजेक्शन हो गया। (cg crime news) शिकायत पर चिखली चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News/ Rajnandgaon / Cyber Crime : क्या आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग?..तो हो जाए सावधान, यहां एप डाउनलोड करते ही अकाउंट हो रहा खाली

ट्रेंडिंग वीडियो