scriptCG News: ठेकेदार ने लगाया 45 लाख रूपए के डामर का फर्जी बिल, एफआईआर दर्ज… | Contractor raised fake bill for asphalt worth Rs 45 lakh | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: ठेकेदार ने लगाया 45 लाख रूपए के डामर का फर्जी बिल, एफआईआर दर्ज…

CG News: इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी कुल 45 लाख 89 हजार 331 रूपए के फर्जी इनवाईस लगाए गये थे, जो इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी नहीं किए गए थे।

राजनंदगांवOct 01, 2024 / 02:19 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: ग्रामीण विकास प्राधिकरण सिवनी पीआईयू 1 अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में डामर के फर्जी बिल लगाने पर देवानंद जैन स्कूल रोड 50 वर्धमान नगर रोड राजनांदगांव निवासी सड़क निर्माण ठेकेदार संजय सिंघी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Fake land registry: फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दी रिटायर्ड फौजी की 5 एकड़ जमीन, एफआईआर दर्ज, तहसीलदार की जांच में 14 दोषी

प्लाट नंबर 7 शिरके ले आउट राजनगर कटोल रोड नागपुर महाराष्ट्र निवासी बलजिंदर सिंह नैय्यर द्वारा ठेकेदार संजय सिंघी के विरूद्ध सड़क निर्माण कार्य में व्यापक मात्रा में डामर के फर्जी बिल लगाकर शासन से भुगतान प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत की जांच करने पर पता चला कि सड़क निर्माण ठेकेदार संजय सिंघी द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी में इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी कुल 45 लाख 89 हजार 331 रूपए के फर्जी इनवाईस लगाए गये थे, जो इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा जारी नहीं किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर आरडी भारद्वाज ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों में जबलपुर संभाग के अनेक जिलों में विभिन्न सड़क निर्माण ठेकेदारों द्वारा फर्जी डामर के बिल लगाकर करोड़ों रूपए का भुगतान शासन से प्राप्त किया गया है, जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू जबलपुर को प्राप्त हुई है और जांच लगातार जारी है। इस कार्य में जो भी अधिकारी और सड़क ठेकेदार शामिल है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: ठेकेदार ने लगाया 45 लाख रूपए के डामर का फर्जी बिल, एफआईआर दर्ज…

ट्रेंडिंग वीडियो