scriptCG News: छुटटी के दिन लग रही थी क्लास, 10 से ज्यादा स्कूलों को जारी हुआ नोटिस… | Classes were being held on holidays | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: छुटटी के दिन लग रही थी क्लास, 10 से ज्यादा स्कूलों को जारी हुआ नोटिस…

CG News: निजी स्कूलों में शासकीय अवकाश घोषित होने के बाद भी स्कूल संचालन की शिकायत प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल द्वारा निजी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

राजनंदगांवOct 08, 2024 / 04:00 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: जिले के निजी स्कूलों में शासकीय अवकाश घोषित होने के बाद भी स्कूल संचालन की शिकायत प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल द्वारा निजी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: CG Education News: प्रदेश के 652 स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू, आखिर बिना शिक्षक के कैसे पढ़ेंगे छात्र?

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नीरज पब्लिक स्कूल पेंड्री राजनांदगांव, युगांतर पब्लिक स्कूल पार्री नाला राजनांदगांव, संस्कार सिटी ठाकुरटोला राजनांदगांव, बाल भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल बल्देव बाग राजनांदगांव, वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल टांकापारा राजनांदगांव, वेसलियन अंग्रेजी मीडियम स्कूल टांकापारा राजनांदगांव, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ केशर नगर राजनांदगांव, अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा राजनांदगांव, सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल खैरागढ़ रोड डोंगरगढ़, नीरज विद्या मंदिर मोहड़ डोंगरगांव का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा दशहरा एवं दीपावली अवकाश घोषणा के बाद भी निजी विद्यालयों का संचालित पाया गया। संबंधित विद्यालयों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। निजी विद्यालयों को शासन के निर्देशानुसार दशहरा, दीपावली अवकाश का पालन करने कहा गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: छुटटी के दिन लग रही थी क्लास, 10 से ज्यादा स्कूलों को जारी हुआ नोटिस…

ट्रेंडिंग वीडियो