इस दौरान सरपंच वैष्णव ने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और घटते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए जल बचाने का आह्वान किया। वाटर हार्वेस्टिंग के लिए क्रमबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर आगे का समय कठिन है और जल नहीं होगा तो खेती किसानी कैसे होगी। इसलिए वर्षा के जल का संचय करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को जनपद प्रतिनिधि होमदत्त वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों सहित रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूह की कार्यकर्ता, हाईस्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता प्रदान कर उपस्थितजन समुदाय को जल बचाने की शपथ दिलाई। अपने पुराने खेल को खेलते हुए ग्राम के बुजुर्ग बड़े भावुक हो गए और इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।