पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
विश्वविद्यालय के शिक्षक जितेश कुमार गढ़पायले ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुलसचिव नीता गहरवार के द्वारा जातिगत भावना से प्रताडि़त करने व अपमानित कर दुव्यर्वहार करने व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
गवाहों के बयान के बाद अपराध दर्ज
खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि शिकायत बाद मामले की विवेचना की गई। इस दौरान कुलसचिव नीता गहरवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में गहरवार ने कक्ष क्रमांक 4 में जाना एवं छात्र-छात्राओं को डांटना स्वीकार किया है और अपने पक्ष में कोई सुसंगत साक्ष्य व गवाह पेश नहीं किया।
वहीं प्रार्थी जितेश द्वारा 29 अप्रैल को कक्ष क्रमांक 4 में हुई घटना की पुष्टि के लिए 3 गवाह प्रस्तुत किए गए। गवाह सुनील यादव व प्रताप जंघेल द्वारा कुलसचिव नीता गहरवार द्वारा जातिगत भावना से अपमानित करने व बदसदलूकी करने के संबंध में अपने कथन में पुष्टि की है।
सस्पेंड किया, प्रमोशन रोका गया
आगे डॉ जितेश ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि विश्वविद्यालय की तत्कालीन प्रभारी कुल सचिव डॉ नीता गहरवार ने उन्हें जातिगत दुर्भावना के चलते निलंबित भी किया। उनका प्रमोशन रोका गया। स्टूडेंट्स के सामने छवि धूमिल की गई। उनका करियर खराब करने की कोशिश की जा रही है। इससे संबंधित खबरें यहां देखें
1. पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव पर इन डेढ़ दर्जन धाराओं में दर्ज किया अपराध बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार केस में पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है।
यहां पढ़ें पूरी खबरें… 2. एसपी ने बताई अक्षत अग्रवाल मर्डर केस की पूरी बात अक्षत केडिया मर्डर केस का मामला पूरा जिला जान चुका है, लेकिन शुक्रवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी बातें बताईं। एसपी द्वारा बताई गईं बातों का आधार आरोपी का बयान ही है।
यहां पढ़ें पूरी खबरें…