वोटिंग शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसे बादल, वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, Alert जारी
रविवार को सी 60 की एक यूनिट और सीआरपीएफ की एक क्यूएटी के साथ दो बीडीडीएस टीमों की ओर से क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी। सर्चिंग के दौरान टिपागढ़ के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे विस्फोटक डेटोनेटर से भरे छह प्रेशर कुकर मिले और विस्फोटक और छर्रे से भरे तीन क्लेमोर पाइप भी मिले। तीन क्लेमोर पाइप बिना किसी विस्फोटक के थे। टीम को उसी स्थान पर एक प्लास्टिक बैग में बारूद, दवाइयां और कंबल भी मिले। बीडीडीएस टीम द्वारा कुल नौ आईईडी और तीन क्लेमोर पाइप को यथास्थान नष्ट किया गया।