scriptCG Naxal News: सुरक्षाबलों को धमाके से उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, नौ टिफिन बम, तीन क्लेमोर पाइप और अन्य सामान जब्त | CG Naxal News: Naxalite plot to blow up security forces failed, nine tiffin bombs, three Claymore pipes and other items seized | Patrika News
राजनंदगांव

CG Naxal News: सुरक्षाबलों को धमाके से उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, नौ टिफिन बम, तीन क्लेमोर पाइप और अन्य सामान जब्त

CG Naxal News: टीम को उसी स्थान पर एक प्लास्टिक बैग में बारूद, दवाइयां और कंबल भी मिले।

राजनंदगांवMay 07, 2024 / 08:04 am

Shrishti Singh

Chhattisgarh Naxal News

Chhattisgarh Naxal News: सुरक्षाबलों को विस्फोटक से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को गढ़चिरौली पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे नौ टिफिन बम, तीन क्लेमोर पाइप व अन्य सामान बरामद कर नष्ट करने की कार्रवाई की है। गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक टिपागढ़ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान छिपा कर रखने की जानकारी मिली थी।

यह भी पढ़ें

वोटिंग शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसे बादल, वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, Alert जारी

रविवार को सी 60 की एक यूनिट और सीआरपीएफ की एक क्यूएटी के साथ दो बीडीडीएस टीमों की ओर से क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी। सर्चिंग के दौरान टिपागढ़ के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे विस्फोटक डेटोनेटर से भरे छह प्रेशर कुकर मिले और विस्फोटक और छर्रे से भरे तीन क्लेमोर पाइप भी मिले। तीन क्लेमोर पाइप बिना किसी विस्फोटक के थे। टीम को उसी स्थान पर एक प्लास्टिक बैग में बारूद, दवाइयां और कंबल भी मिले। बीडीडीएस टीम द्वारा कुल नौ आईईडी और तीन क्लेमोर पाइप को यथास्थान नष्ट किया गया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Naxal News: सुरक्षाबलों को धमाके से उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, नौ टिफिन बम, तीन क्लेमोर पाइप और अन्य सामान जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो