CG Health News: गर्मी में लू, फूड पॉइजनिंग, डायरिया, चिकन पॉक्स जैसी बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए इनके लक्षण और रोकथाम के तरीके
गौरतलब है कि जिले में सैकड़ों होटल, रेस्टोरेंट, कैफे सहित अन्य खाद्य सामग्री बिक्री करने वाली दुकानें हैं। इन दुकानों का लाइसेंस बनाने के अलावा लाइसेंस को रिनवल करने का राज्य सरकार ने फूड एंड सेफ्टी विभाग (CG Food Department) को अधिकृत किया है। फूड विभाग के उक्त अफसर द्वारा लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण कराने वाले व्यापारियों से सरकारी दर 2 हजार की बजाए 5 हजार रुपए की वसूली करने की जानकारी सामने आ रही है।
CG Food Department: एसडीएम से शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं
व्यापारियों ने बताया कि उक्त अफसर द्वारा अधिक रकम की वसूली की शिकायत एसडीएम अतुल विश्वकर्मा से भी की गई थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। फिर पीड़ित व्यापारी कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास उक्त अफसर की शिकायत किए है। मामले में ठेले-खोमचे में व्यापार करने वाले छोटे कारोबारी भी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि उक्त अफसर (CG Food Department) अपने आप को राज्य के एक नेता का रिश्तेदार बताकर शिकायत बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने का धौंस भी दिखाते हैं।
CG Food: खुलेआम चल रहा लोगों को मारने का जुगाड़, मार्केट में धड़ल्ले से बन रहा नकली पेय पदार्थ, 2.5 लाख का माल पकड़ाया
जांच करवाएंगे
कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि फूड लाइसेंस के नाम पर अधिक रकम लेने की शिकायत मिली है। उक्त अफसर को मंगलवार को तलब कर जानकारी लेने के बाद मामले की जांच कराएंगे।