scriptCG Election 2023: 81 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, अब परिणाम के लिए 25 दिन का इंतजार | Patrika News
राजनंदगांव

CG Election 2023: 81 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, अब परिणाम के लिए 25 दिन का इंतजार

CG Election 2023: अविभाजित राजनांदगांव की छह विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।

राजनंदगांवNov 08, 2023 / 12:12 pm

Khyati Parihar

CG Election 2023: Fate of 81 candidates captured in EVM

CG Election 2023: 81 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, अब परिणाम के लिए 25 दिन का इंतजार

राजनांदगांव। CG Election 2023: अविभाजित राजनांदगांव की छह विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। कहीं-कहीं मशीनों में खराबी और भाजपा-कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी जगह शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुआ। इस तरह सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। प्रत्याशियों को परिणाम के लिए 25 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। राजनांदगांव जिले में ओवरऑल 75.10 फीसदी मतदान हुआ। मोहला मानपुर में 78 प्रतिशत रहा तो खैरागढ़ में 76.31 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टियां लौट गई हैं। चूंकि कुछ जगहों से मतदान के सहीं आंकड़े नहीं आए हैं, तो यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।
मैदानी इलाके में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, तो वहीं मानपुर-मोहला क्षेत्र में सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक मतदान हुआ। विस चुनाव में मतदान को लेकर वोटर्स में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से दोपहर तक पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया। कामकाजी और घरेलू महिलाएं सुबह से बूथ पहुंच गई थीं।
यह भी पढ़ें

CG Breaking News: NH-30 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, निर्वाचन कार्य से लौट रहे दो शिक्षकों की मौत, 1 घायल

डोंगरगढ़ विस में अधिक मतदान

अंतिम आंकड़े अनुसार डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.40 प्रतिशत, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 74 प्रतिशत, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में 76.80 प्रतिशत एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में 72.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग, दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया।
घर से पोलिंग बूथ तक लाने किया सहयोग

बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों की मतदाता मित्रों ने मदद की। उन्हें मतदान कराने के लिए घर से केंद्र तक ले गए और वोट के बाद घर तक पहुंचाए। बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों के लिए मतदान केंद्रों में विल चेयर की व्यवस्था रखी गई थी।
धूप के बाद भी उत्साह नहीं हुआ कम

वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने निर्वाचन आयोग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए गए, लेकिन मतदान केंद्रों में वोटर्स के लिए छांव व पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके बाद भी वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ। धूप में भी वोटर कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
यह भी पढ़ें

केंदई वनपरिक्षेत्र के झिनपुरी की घटना: 20 दिन के बेबी ऐलीफेंट की नदी में डूबने से मौत

वनांचल में 78 फीसदी लोगों ने किया मतदान

राजनांदगांव जिले से अलग होने के बाद मानपुर-मोहला व खैरागढ़ विधानसभा में पहली बार चुनाव हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी यहां 78 फीसदी मतदान होने के आंकड़े आए हैं। चुनाव के पहले से तैनात जवान गांवों में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वोटरों के मन से भय को खत्म किया, इसी कारण से वोटर निर्भीक होकर मतदान करने पहुंचे।
जीत का कर रहे दावा

सभी विधानसभा सीटों में भाजपा-कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला रहा। मतदान के बाद प्रत्याशी और पार्टी से जुडे़ नेता से लेकर कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं। अब इसका फैसला दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही आएगा।
विधानसभाप्रत्याशीमतदातामतदान फीसदी
खैरागढ़1121955876.31
डोंगरगढ़1020964877.40
राजनांदगांव2921141774
डोंगरगांव1220263176.80
मोहला-मानपुर

09

16786678
खुज्जी1014309272.01
बड़ी दिक्कत नहीं आई

शांतिपूर्ण ढंग से जिले के चारों विधानसभा सीटों में मतदान संपन्न हो गया है। पालिंग पार्टियां लौट रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। मशीनों में तकनीकी दिक्कत रही,सुधार कराया गया या फिर बदलने की प्रक्रिया की गई। -डोमन सिंह, कलक्टर राजनांदगांव

Hindi News/ Rajnandgaon / CG Election 2023: 81 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, अब परिणाम के लिए 25 दिन का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो