CG Crime News: कांग्रेस पार्षद के घर सजी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा, काउंसलर व भाजपा नेता फरार
Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्षद के घर में पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को देख पार्षद चंपू गुप्ता और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इरफान शेख मौके से फरार हो गए हैं।
Gambling At Rajnandgaon: राजनांदगांव नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद व एमआएसी मेंबर राजेश गुप्ता उर्फ चंपू अपने घर में जुए का फड चला रहा था। पुलिस ने पार्षद गुप्ता के घर में छापे की कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जुआरियों के फड से 10 लाख रुपए की नकदी व ताश की पत्ती बरामद किया है। घर में जुआ खेला रहे पार्षद चंपू गुप्ता और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इरफान शेख मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि बसंतपुर स्थित पार्षद राजेश गुप्ता द्वारा अपने घर में जुए का फड़ चला रहा है। सूचना पर बसंतपुर, कोतवाली व साइबर सेल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
CG Crime News: रायपुर, बालोद व डोंगरगांव से पहुंचे थे जुआरी
पुलिस टीम पार्षद के घर कार्रवाई कर जुआ खेल रहे आरोपी उत्तम भोजवानी निवासी इंदिरा नगर चौक बसंतपुर, किशोर देवांगन निवासी ग्राम मोहारा, प्रकाश देवांगन निवासी डोंगरगांव, लाकेश कुमार साहू निवासी कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर, फिरोज मेमन निवासी लखोली और कमलेश कुमार दोशी निवासी ग्राम डौडी लोहारा थाना डौंडी जिला बालोद को गिरफ्तार कर लिया। फड से 10 लाख 5 हजार 500 रुपए नकदी रकम बरामद की गई है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: कांग्रेस पार्षद के घर सजी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा, काउंसलर व भाजपा नेता फरार