आईजी छाबड़ा द्वारा अगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग ली। बैठक में राजनांदगांव के एसएसपी अभिषेक मीना, कवर्र्धा के एसपी अभिषेक पल्लव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के एसपी अंकिता शर्मा एवं मोहला-मानपुरी के एसपी रत्ना सिंह के अलावा (chhattisgarh hindi news) मध्यप्रदेश से जिला डिंडोरी के एसपी संजीव कुमार सिन्हा, मंडला के एसपी रजत सकलेचा, बालाघाट के एसपी समीर सौरभ व महाराष्ट्र से गोंदिया के एसपी निखिल पिंगले एवं गढ़चिरौली के एसपी नीलोतपल बैठक में शामिल हुए।
Big operation against Naxalites : इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग में मुख्य रूप से अगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने पर चर्चा की गई। सीमापार से अवैध ड्रग्स, गांजा, शराब तस्करी रोकने एवं तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अलावा सीमावर्ती जिलों के स्थाई वारंटियों की धरपकड़ व गांजा, शराब तस्करों पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई।