scriptCG News: सर्विस रोड के किनारे खुली पड़ी है बड़ी नालियां, दुर्घटना को न्योता | Big drains lying open on side of service road, inviting accident | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: सर्विस रोड के किनारे खुली पड़ी है बड़ी नालियां, दुर्घटना को न्योता

CG News: शहर से गुजरी सर्विस रोड के किनारे बने नाले के ऊपर बना प्लेटफार्म गायब हो गया है।

राजनंदगांवNov 14, 2023 / 10:17 am

योगेश मिश्रा

CG News: सर्विस रोड के किनारे खुली पड़ी है बड़ी नालियां, दुर्घटना को न्योता

CG News: सर्विस रोड के किनारे खुली पड़ी है बड़ी नालियां, दुर्घटना को न्योता

राजनांदगांव। CG News: शहर से गुजरी सर्विस रोड के किनारे बने नाले के ऊपर बना प्लेटफार्म गायब हो गया है। नाला जगह-जगह खुला हुआ है, जहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जबकि निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन को सडक़ मरम्मत के लिए शासन की ओर से समय-समय पर बजट मिलता है। इसके बाद भी शहर से गुजरे सर्विस रोड के किनारे इस तरह खतरनाक ढंग से खुले गटर को ढकने ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: 1दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंधित



इस तरह का दृश्य गांधी सभा गृह में जाने वाले मोड़ ओर उसके आगे ही देखने को मिल रहा है। इसके अलावा भी चार किमी की इस सर्विस रोड पर कुछ और जगहों पर नाले में बनाया गया प्लेटफार्म टूट चुका है। इसके अलावा कई जगहों पर प्लेटफार्म ही नहीं बताया गया है। सडक़ भी कुछ जगहों पर जर्जर हो चुकी है, जिसके मरम्मत में निर्माण कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Weather: पूर्वोत्तर की सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, दिन का तापमान स्थिर

मरम्मत के लिए पत्र व्यवहार किया जाएगा
नगर निगम के ईई यूके रामटेके का कहना है कि निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन को समय-समय पर सर्विस रोड व नालियों की मरम्मत करनी है। इसके लिए शासन की ओर से उन्हें बजट मिलता है। शहरी क्षेत्र में इस तरह नालों का प्लेटफार्म टूट चुका है, तो वह खतरनाक साबित हो सकता है। इसके मरम्मत के लिए निर्माण कंपनी को पत्र व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बार निगम प्रशासन द्वारा ही मरम्मत करा दी जाती है, लेकिन फिलहाल उसके लिए निगम के पास बजट नहीं है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: सर्विस रोड के किनारे खुली पड़ी है बड़ी नालियां, दुर्घटना को न्योता

ट्रेंडिंग वीडियो