scriptराजनांदगांव में गौरी गणेश पूजन से प्रारंभ हुआ बर्फानी पारेश्वर महादेव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह, बर्फानी आश्रम में पांच दिनों तक होगा आयोजन, | Barfani Pareshwar Mahadev Shiv Parivar Pran Pratishtha ceremony starte | Patrika News
राजनंदगांव

राजनांदगांव में गौरी गणेश पूजन से प्रारंभ हुआ बर्फानी पारेश्वर महादेव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह, बर्फानी आश्रम में पांच दिनों तक होगा आयोजन,

9 जुलाई को भगवनों का जलाधिवास किया गया। इसके अलावा दस जुलाई को अन्नाधिवास व पुष्पाधिवास, ग्यारह जुलाई को मिष्ठन्नाधिवास व फलाधिवास, बारह जुलाई को वस्त्राधिवास, सैय्याधिवास के साथ संध्याकाल 3 बजे बफार्नी पारेश्वर ज्योर्तिलिंग व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर संस्था के पदाधिकारी व अन्य जुटे हुए हैं।

राजनंदगांवJul 09, 2022 / 09:18 pm

Shiv Singh

राजनांदगांव में गौरी गणेश पूजन से प्रारंभ हुआ बर्फानी पारेश्वर महादेव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह, बर्फानी आश्रम में पांच दिनों तक होगा आयोजन,

गौरी गणेश पूजन करते भक्त

राजनांदगांव. विश्व शांति एवं मानव सेवा के जनकल्याण के लिए समर्पित बफार्नी सेवाश्रम समिति द्वारा देश के प्रसिद्ध संत 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बफार्नी दादा की कृपा प्रेरणा आशीर्वाद व संकल्प अनुसार मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ स्थित बफार्नी धाम में देश के गिने चुने स्थानों में स्थापित पारा के शिवलिंग में से विशाल शिवलिंग जो कि 151 किलो वजन के साथ ही शिव परिवार के मां पार्वती, विघ्नहर्ता गणेश भगवान कार्तिक व नंदीमहाराज की स्थापना का कार्यक्रम 9 जुलाई से गौरी गणेश पूजन के साथ ही प्रारंभ हो गया है, जो कि गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी गर्भगृह में विराजमान काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में एक और ज्योर्तिलिंग की स्थापना पूरे परिवार के साथ की जा रही है। अंचल सहित देशभर में यह अद्वितीय पारे का विशाल 151 किलो वजनी ज्योर्तिलिंग की स्थापना गुरुदेव बफार्नी दादा जी के आशीर्वाद से की जा रही है। 9 जुलाई से प्रारंभ हुई बर्फानी पारेश्वर ज्योर्तिलिंग व शिव ुपरिवार की स्थापना के तहत मां पार्वती, गणेश महाराज, कार्तिकजी और नंदीजी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आचार्य निरंजन झा के द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के मध्य गौरी गणेश, कलश, नवग्रह, वरुण देव, गुरुपूजन व समस्त देवी देवताओं के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।
विद्यार्थी परिषद् ने मनाया अपना 74वां स्थापना दिवस
राजनांदगांव. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगठन के 74वां स्थापना दिवस पर शहर इकाई ने तीनों बड़े कॉलेज दिग्विजय कॉलेज, कमला कॉलेज एवं साइंस कॉलेज में पौधरोपण किया। साथ ही भारत माता की जय घोष कर आम जनमानस से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसे वृक्ष बनाने तक देखभाल करने का आग्रह किया गया।
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद् के विभाग संयोजक चिंटू सोनकर ने बताया कि ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को लेकर 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय इकाई से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का काम विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन अभाविप का है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात् कर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने का काम अभाविप, स्थापना दिवस से ही करती आई है।
कार्यक्रम में चंदना श्रीवास्तव, निकिता श्रीरंगे, शनुध मिश्रा, सौरभ रात्रे, हरीश साहू, आशीष सोरी, जीत प्रजापति, सोहन साहू, नंदकुमार रजक, गुणवंत सिंह ठाकुर, अनन्या हाजरा, डोमेंद्र साहू, अंशराज सिंग भाटिया, राकेश साहू, प्रणय, अविनाश वैष्णव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Rajnandgaon / राजनांदगांव में गौरी गणेश पूजन से प्रारंभ हुआ बर्फानी पारेश्वर महादेव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह, बर्फानी आश्रम में पांच दिनों तक होगा आयोजन,

ट्रेंडिंग वीडियो