राजनांदगांव. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगठन के 74वां स्थापना दिवस पर शहर इकाई ने तीनों बड़े कॉलेज दिग्विजय कॉलेज, कमला कॉलेज एवं साइंस कॉलेज में पौधरोपण किया। साथ ही भारत माता की जय घोष कर आम जनमानस से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसे वृक्ष बनाने तक देखभाल करने का आग्रह किया गया।
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद् के विभाग संयोजक चिंटू सोनकर ने बताया कि ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को लेकर 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय इकाई से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का काम विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन अभाविप का है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात् कर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने का काम अभाविप, स्थापना दिवस से ही करती आई है।
कार्यक्रम में चंदना श्रीवास्तव, निकिता श्रीरंगे, शनुध मिश्रा, सौरभ रात्रे, हरीश साहू, आशीष सोरी, जीत प्रजापति, सोहन साहू, नंदकुमार रजक, गुणवंत सिंह ठाकुर, अनन्या हाजरा, डोमेंद्र साहू, अंशराज सिंग भाटिया, राकेश साहू, प्रणय, अविनाश वैष्णव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।