scriptबड़ी परेशानी…इस दिन बंद रहेगी कृषि उपज और सब्जी मंडी, पहले ही निपटा ले यह काम | Agricultural market will remain closed on day of counting Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

बड़ी परेशानी…इस दिन बंद रहेगी कृषि उपज और सब्जी मंडी, पहले ही निपटा ले यह काम

Rajnandgaon News: बसंतपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में थोक सब्जी और फल बाजार भी है। यहां सब्जी मंडी भी लगती है।

राजनंदगांवNov 30, 2023 / 01:37 pm

Khyati Parihar

Agricultural market will remain closed on day of counting Rajnandgaon

इस दिन बंद रहेगी कृषि उपज और सब्जी मंडी

राजनांदगांव। Chhattisgarh News: बसंतपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में थोक सब्जी और फल बाजार भी है। यहां सब्जी मंडी भी लगती है। प्रशासन की ओर से इसी परिसर में स्थिति वेयर हाउस के गोदामों को मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 3 दिसंबर के दिन यहां मतों की गणना होगी। प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

भिलाई नगर निगम हुई सख्त, कब्जे हटाने शुरू की कार्रवाई, अब लोगों को मिलेगी राहत

नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतगणना के दिन इस परिसर में सब्जी मंडी सहित धान की नीलामी भी बंद रहेगी। प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे में प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर अन्य को अनुमति भी नहीं दी गई है। दूसरे वाहन परिसर में आवाजाही नहीं कर सकेंगे। प्रशासन की ओर से मंडी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई है।
वहीं सब्जी कारोबारियों को भी इससे अवगत कराया गया है। एसडीएम अरूण वर्मा ने बताया कि मंडी बंद रहेगी। लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक दिन पहले जरूरी सामग्री की खरीदी कर सकते हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / बड़ी परेशानी…इस दिन बंद रहेगी कृषि उपज और सब्जी मंडी, पहले ही निपटा ले यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो