राजनंदगांव

CG News: राजनांदगाव में बनेगा 4 लेन एथलेटिक ट्रैक, निर्माण को मिली मंजूरी

CG News: राजनांदगांव में 4-लेन 800 मीटर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इस परियोजना के लिए लगभग 6 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

less than 1 minute read

CG News: विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के सतत् प्रयासों से केंद्र सरकार ने राजनांदगांव में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजनांदगांव की खेल प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केन्द्र सरकार ने ‘खेलो इंडिया योजना’ के अंतर्गत राजनांदगांव में 4-लेन 800 मीटर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इस परियोजना के लिए लगभग 6 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

यह स्वीकृति भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा जारी की गई है, जिसे डॉ. रमन सिंह के आग्रह पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया ने स्वीकृत किया है। पूर्व में विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्र लिखकर और व्यक्तिगत मुलाकात में केन्द्रीय खेल मंत्री से इस विषय पर आग्रह किया था। ट्रैक ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भागीदार होगा।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह एथलेटिक ट्रैक राजनांदगांव के युवाओं के सपनों को पंख देने वाला कदम है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने हमारी मांग पर सहानु भूतिपूर्वक विचार करते हुए यह स्वीकृति प्रदान की।

Published on:
09 Apr 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर