scriptCG News: छत्तीसगढ़ के 32 मजदूर महाराष्ट्र में बंधक, परिजनों ने छुड़ाने के लिए एसपी से लगाई गुहार | 32 laborers from Chhattisgarh held hostage in Maharashtra | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: छत्तीसगढ़ के 32 मजदूर महाराष्ट्र में बंधक, परिजनों ने छुड़ाने के लिए एसपी से लगाई गुहार

CG News: परिजनों ने बताया कि बंधक मजदूरों को टीन शेड में रखा जा रहा है। उन्हें पर्याप्त खाना-पीना भी नहीं दे रहे हैं। वहीं ठेकेदार ग्रामीणों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग भी कर रहा है।

राजनंदगांवDec 10, 2024 / 01:52 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इन मजदूरों का रेस्क्यू कर ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाने की मांग को लेकर सोमवार को संबंधित के परिजनों व ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर राहत की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: जिंदल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, देखें VIDEO

ज्ञापन देने आए बंधक मजदूर के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील के निवासी ठेकेदार ने विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को अपने साथ मिर्ची तुड़ाई करने के नाम से ले गया और अब उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है। ठेकेदार मजदूरों को गन्ना तुड़ाई का काम करवा रहा है और गुलहल्ली गांव के ग्रामीणों द्वारा मजदूरों को हमेशा निगरानी में रखा जा रहा है। परिजनों ने जिला व पुलिस प्रशासन से जल्द मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है, अन्यथा उनके साथ कोई अनहोनी होने की भी संभावना बनी हुई है।

नहीं दे रहे सुविधा, छोड़ने के एवज में मांग रहा 9 लाख

परिजनों ने बताया कि बंधक मजदूरों को टीन शेड में रखा जा रहा है। उन्हें पर्याप्त खाना-पीना भी नहीं दे रहे हैं। वहीं ठेकेदार ग्रामीणों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग भी कर रहा है। ठेकेदार मजदूरों को मोबाइल पर बात भी नहीं करने दे रहा है। किसी तरह बंधक मजदूरों ने फोन से वीडियो भेजकर अपनी बात अपने परिजनों तक पहुंचाया है, जिसके बाद बंधक मजदूर के परिजनों ने यह मामला शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: छत्तीसगढ़ के 32 मजदूर महाराष्ट्र में बंधक, परिजनों ने छुड़ाने के लिए एसपी से लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो