scriptCG Crime: रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, वनकर्मियों से गाली-गलौज कर की मारपीट | Hooliganism of sand mafia, abusing and assaulting forest | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, वनकर्मियों से गाली-गलौज कर की मारपीट

CG Crime: वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच अवैध खनन का विरोध कर रहे थे तो तस्करों ने कर्मियों से गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

राजनंदगांवDec 13, 2024 / 02:26 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: जिले में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है। तस्कर मैदानी सहित वन परिक्षेत्र से रेत, मुरूम व अन्य संपदाओं की चोरी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला छुरिया क्षेत्र के वन खंड दक्षिण झिंझारी में मामला सामने आया है। तस्करों द्वारा झिंझारी वन परिक्षेत्र से रेत का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा था। जानकारी के बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच अवैध खनन का विरोध कर रहे थे तो तस्करों ने कर्मियों से गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। छुरिया पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Congress leader Arrested: पुरानी रंजिश के लेकर युवक से मारपीट, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रोशन मोहमद खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह वन परिक्षेत्र दक्षिण बोरतलाव में परिक्षेत्र सहायक के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को वन रक्षक गायत्री वर्मा के साथ वह और चौकीदार डमरू लाल वन खंड दक्षिण झिंझारी के बीच निरीक्षण करने पहुंचे थे।

बिना कोई दस्तावेज के खनन व परिवहन

इस दौरान झिंझारी के निवासी उत्तम गोंड, विनोद साहू व रामदास साहू के द्वारा अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में आरक्षित वन से अवैध रूप से रेत का उत्खनन करा कर मजदूरों के माध्यम से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड करा रहे थे। वन कर्मी द्वारा पूछताछ कर रेत उत्खनन एवं परिवहन के संबंध वैधानिक दस्तावेज पेश करने कहा गया। जिस पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
अवैध रेत खनन व परिवहन करने पर वन कर्मियों द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा- 52 धारा 26 (1)छ का अपराध पाए जाने पर ट्रैक्टर व ट्रॉली को जब्त किया। आरोपियों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जब्त ट्रैक्टर व ट्रॉली को काष्ठागार चिरचारी लाने नहीं दिया और वन कर्मियों से मारपीट की। आरोपी उत्तम गोंड, विनोद साहू व रामदास साहू के खिलाफ धारा 221, 132, 296, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, वनकर्मियों से गाली-गलौज कर की मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो