राजगढ़

पटाखा साइलेंसरों को किया Silence ! ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई

modified silencers: राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले अन्य उपकरणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजगढ़Jan 15, 2025 / 06:17 pm

Akash Dewani

modified silencers: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मंगलवार को ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एसपी आदित्य मिश्रा ने तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले अन्य उपकरणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ध्वनि प्रदूषण से मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानी का सामना कर रहे आम नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। खिलचीपुर नाके पर एसपी ने विशेष कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की और मॉडिफाइड साइलेंसरों को रोलर चलवाकर नष्ट कर दिया।

65 से अधिक साइलेंसरों पर चला रोलर

कार्रवाई के दौरान करीब 65 से 70 तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर रोलर से नष्ट कर दिया गया। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि इन साइलेंसरों से पैदा होने वाली तेज आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बनती थी, बल्कि लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती थी।
ये भी पढ़े- वॉक पर निकले महापौर के पिता को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

ट्रैक्टर चालकों को भी दी चेतावनी

एसपी ने तेज आवाज में स्पीकर्स का उपयोग करने वाले ट्रैक्टर चालकों को भी सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि ट्रैक्टर चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजगढ़ ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से चेकिंग अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाकर वाहन चालकों को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत जागरूक कर रही है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
ये भी पढ़े- ‘ग्वालियर’ से ‘बेंगलुरु’ के लिए चल सकती है एक और फ्लाइट, तैयारी शुरु

अभियान जारी रहेगा

एसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना प्रशासन की प्राथमिकता है और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Hindi News / Rajgarh / पटाखा साइलेंसरों को किया Silence ! ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.