65 से अधिक साइलेंसरों पर चला रोलर
कार्रवाई के दौरान करीब 65 से 70 तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर रोलर से नष्ट कर दिया गया। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि इन साइलेंसरों से पैदा होने वाली तेज आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बनती थी, बल्कि लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती थी। ये भी पढ़े- वॉक पर निकले महापौर के पिता को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती ट्रैक्टर चालकों को भी दी चेतावनी
एसपी ने तेज आवाज में स्पीकर्स का उपयोग करने वाले ट्रैक्टर चालकों को भी सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि ट्रैक्टर चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजगढ़ ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से चेकिंग अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाकर वाहन चालकों को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत जागरूक कर रही है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
ये भी पढ़े- ‘ग्वालियर’ से ‘बेंगलुरु’ के लिए चल सकती है एक और फ्लाइट, तैयारी शुरु अभियान जारी रहेगा
एसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना प्रशासन की प्राथमिकता है और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।