
railway station
Mp news: बीते दिन रेलवे कार्यों का जायजा लेने एमपी के भोपाल से अफसरों की टीम ब्यावरा पहुंची। यहां तीन नंबर प्लेटफॉर्म का मुआयना उन्होंने किया। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची। निर्माण विभाग के अफसरों के साथ ही रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर और अन्य अफसर यहां पहुंचे।
दरअसल, सुबह 10.30 बजे स्टेशन पहुंचे अधिकारियों ने रेल लाइन का जायजा लिया। यहां रामगंजमंडी की ओर से आने वाली लाइन गुना की ओर जाने वाले आउटर वाले हिस्से पर आकर जुड़ेगी। इसके लिए तीन नंबर प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है। हालांकि अभी बेसमेंट तैयार हुआ है। अधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया, साथ ही स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाए जा रहे अपग्रेडेड रेलवे स्टेशन का भी मुआयना किया। उसके कार्यों में रफ्तार लाने के निर्देश उन्होंने दिए।
भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन के काम की रफ्तार ब्यावरा के आसपास तेज है। ब्यावरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के दोनों ओर काम तेजी से चल रहा है। अजनार नदी के ऊपर एक और ब्रिज बन रहा है और दूसरी ओर आउटर का काम तेज है। वहीं, स्टेशन पर बनने वाले तीन नंबर प्लेटफॉर्म के काम में भी तेजी आ आई है। इसके काम को लेकर रेलवे के अफसर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।
बता दें कि ब्यावरा स्टेशन वाला हिस्सा भोपाल मंडल के अंतर्गत किया जा रहा है वहीं, आउटर से आगे का हिस्सा कोटा मंडल में आता है। पश्चिम मध्य रेल के कोटा और भोपाल दोनों ही मंडल के अंतर्गत यहां रेल लाइन का काम चल रहा है।
तकरीबन 20 करोड़ रुपए की लागत से से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे ब्यावरा स्टेशन को संवारने का काम किया गया है। इससे ब्यावरा स्टेशन की सूरत बदल गई है। नया पार्किंग एरिया बनाने के साथ ही हाईमॉस्ट लाइट, नया उद्यान, रोड, ग्लोशाइन बोर्ड, डिजिटल सूचना पटल, यात्रियों के लिए पाथ वे सहित अन्य काम स्टेशन पर पहुचे हैं।
तेजी से काम चल भी रहा है, जिसे पूरा करने की कोशिश में निर्माण एजेंसियां हैं। हालांकि मार्च में इसका काम पूरा हो जाना था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वहीं, अभी सिर्फ नई बिल्डिंग और पार्किंग एरिया तैयार हुआ है। एस्केलेटर, लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज का काम शेष है।
भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाली रेल लाइन का काम हम देख रहे हैं। इसी के काम की गुणवत्ता जांचने के लिए हम लोग आए थे। अमृत भारत स्टेशन का प्रोजेक्ट अन्य टीम देख रही है। उसकी नई बिल्डिंग को भी जल्द हैंडओवर किया जाएगा। नई रेल लाइन तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आकर जुडे़गी। -मो. वसीम, डिप्टी चीफ इंजीनियर, भोपाल रेल मंडल
Updated on:
11 Mar 2025 05:48 pm
Published on:
11 Mar 2025 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
