राजगढ़

लाखों की लॉटरी लगी है तो इनाम लेने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

कई बार आपको फोन, मैसेज, ई-मेल या सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी खुलने की जानकारी दी जाती है।

राजगढ़Sep 24, 2021 / 11:21 am

Subodh Tripathi

lottery of lakhs

ब्यावरा. आपके घर कोई लॉटरी का टिकट आया है, जिसमें लाखों रुपए की लॉटरी लगने की दावा किया गया है, या फिर फोन, मेल या सोशल मीडिया के माध्यम से आपको विजेता बनाकर लाखों रुपए की लॉटरी का मालिक बताया जा रहा है, तो तुरंत सावधान हो जाईये, क्योंकि इसके लॉटरी के चक्कर में आपको मिलेगा कुछ नहीं, बल्कि आपका ही अकाउंट खाली हो जाएगा।
दरअसल, ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा ही आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है, जिसके तहत किसी ओर को नहीं बल्कि खुद थाने में लॉटरी का टिकिट भेज दिया गया, हद तो तब नजर आई जब उसमें रखे एक स्क्रैच लॉटरी टिकिट को स्क्रैच करने पर साढ़े 4 लाख रुपए की लॉटरी खुली।
डाक से थाने पहुंचा लॉटरी का टिकिट

ऑनलाइन ठगी का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है, ऐसा ही एक मामला ब्यावरा थाने में आया है, जिसके तहत फर्जी लॉटरी का एक पार्सल गुरुवार को सिटी थाने पर पहुंचा, इसमें जो कूपन निकला उसमें स्क्रैच करने पर साढ़े चार लाख रुपए खुलने का दावा किया गया, इसी के साथ मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए भी बताया गया, हालांकि यह अच्छा हुआ कि सह पार्सल थाने पहुंचा, अन्यथा कोई ओर इस ठगी का शिकार हो जाता।
बिटिया का भविष्य संवारेगी ये योजना, 21 साल की होने पर मिलेंगे 65 लाख


लखन के नाम खुली थी लॉटरी


लॉटरी का जो पार्सल सिटी थाने पहुंचा था, वह किसी लखन के नाम पर था, लेकिन उसमें पता सिटी थाने का था, इस कारण यह पार्सल थाने पहुंच गया, जिसमें एक कूपन के साथ पैम्प्लेट्स भी था, पार्सल भेजने वाले की यह मंशा नजर आ रही थी, इसे पढ़कर निश्चित ही व्यक्ति पैसे के लालच में आकर झांसे में आ जाएगा, लेकिन सिटी थाने के एसआइ रजनीश सिरोठिया ने देखा तो सबकुछ स्पष्ट हो गया।
ऐसी भी क्या मजबूरी – दो किलोमीटर तक चादर में ले जाना पड़ा शव


मोबाइल नंबर पर कॉल करना भी घाटे का सौदा


फर्जी लॉटरी टिकट के साथ बताए जा रहे मोबाइल नंबर पर कॉल करना भी घाटे का सौदा हो सकता है, इसलिए ऐेसे किसी भी नंबर पर आमजन को कॉल करने से बचना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की लिंक नजर आए या फिर मेल आए तो उस पर भी क्लिक नहीं करना चाहिए, क्योंकि कई बार एक क्लिक करते ही आपकी सारी डिटेल भी साइबर अपराधी के पास पहुंच जाती है। और वे आपको ही ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हैं।

पहले खुली थी कार


जिस लखन के नाम पर यह पार्सल आया था, जब उसे फोन लगाया तो लखन ने बताया कि उसने कुछ माह पूर्व उक्त कपंनी से दवाईयां मंगवाई थी, जो नकली निकली थी, फिर उसे कॉल आया कि आपको कार खुली है, जिसका टैक्स अमाउंट आपको जमा करवाना है, इसके लिए करीब आठ हजार रुपए जमा करने की बात कही थी, लेकिन युवक जागरूक था, उसने एक भी रुपए जमा नहीं किए थे।

नागरिक खुद रहे जागरूक


ऑनलाइन कॉल्स, मैसेज, ई-मेल सहित अन्य शॉपिंग में नागरिक जागरूक रहें, ऐसे किसी भी व्यक्ति की बात में नहीं आएं, पहले जांचे, परखें, उसके बाद ही कोई भुगतान करें, आप खुद सतर्क रहकर ही ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।

Hindi News / Rajgarh / लाखों की लॉटरी लगी है तो इनाम लेने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.