scriptRaisen car accident – तेज रफ्तार कारों की जोरदार भिड़ंत में दो ने दम तोड़ा, छह की हालत नाजुक | Raisen car accident Two killed in Raisen car accident | Patrika News
रायसेन

Raisen car accident – तेज रफ्तार कारों की जोरदार भिड़ंत में दो ने दम तोड़ा, छह की हालत नाजुक

Raisen car accident रायसेन के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां तेज रफ्तार दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो कार सवारों ने दम तोड़ दिया जबकि सात लोग घायल हो गए।

रायसेनFeb 26, 2024 / 02:23 pm

deepak deewan

raisen25.png

रायसेन के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ

Raisen car accident रायसेन के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां तेज रफ्तार दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो कार सवारों ने दम तोड़ दिया जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों में छह लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर किया गया। रविवार-सोमवार देर रात यह हादसा तब हुआ जब शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जा रहे परिवार की आलटो कार को विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

 

भीषण भिड़ंत में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन चपटे हो गए। घायलों को लकड़ियों से चेचिस को सीधा करके बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर तो दूसरे की अस्पताल पहुंचकर मौत हुई।

दोनों वाहनों में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से 6 को रेफर किया गया है जिनमें एक की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। वहीं एक 8 साल के बालक को मामूली चोट आई है। घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है।

जिले के बेगमगंज नगर के जलाष गार्डन में मोतीराम गौर के यहां शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर रिश्तेदार से आए थे। रात करीब 12 बजे चांदबढ़ तहसील बेगमगंज निवासी गोविंद गौर अपनी कार से पत्नी सुनीता गौर, पुत्री नंदिनी गौर, पुत्र कार्तिक गौर, बड़सास कल्पना पति शिवकुमार, रिश्तेदार संगीता पत्नी छत्रसाल गौर, भतीजा उमंग पुत्र कमलेश के साथ चांदबढ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार डेंजर जोन कहे जाने वाले कोलूघाट मंदिर के सामने पहुंची तभी गैरतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

जबर्दस्त टक्कर से दोनों वाहन Raisen car accident बुरी तरह पिचक गए। पीछे आ रहे रिश्तेदारों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और घायलों को मुश्किल से वाहनों से निकलकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चांदबढ बेगमगंज निवासी 50 साल के गोविंद गौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं गोहद गांव निवासी 45 साल की कल्पना पति शिवकुमार की अस्पताल में इलाज से पहले ही मौत हो गई।

दुर्घटना में सुनीता 40 वर्ष, नंदिनी 13 वर्ष, संगीता 45 वर्ष, उमंग 15 वर्ष को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है। इसमें नंदिनी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं स्विफ्ट कार जिसे अयोध्या नगर बेगमगंज निवासी प्रदीप ठाकुर चला रहे थे उनके साथ अमित थे, उन्हें भी चोट आने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहां से उन्हें भोपाल भेज दिया गया है।

मृतक गोविंद के 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक को मामूली चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक कार के अंदर फस गए थे कुछ लोगों के पैर भी टूट गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News/ Raisen / Raisen car accident – तेज रफ्तार कारों की जोरदार भिड़ंत में दो ने दम तोड़ा, छह की हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो