scriptPradhan Mantri Awas Yojana: 102 लोगों से वापस ली जाएगी ‘पीएम आवास योजना’ की किस्त, ये है कारण | Pradhan Mantri Awas Yojana: Installment issued to people having permanent houses | Patrika News
रायसेन

Pradhan Mantri Awas Yojana: 102 लोगों से वापस ली जाएगी ‘पीएम आवास योजना’ की किस्त, ये है कारण

Pradhan Mantri Awas Yojana: 2019-20 में सैकड़ों हितग्राहियों को इसका लाभ दिया गया। जिसमें 102 से अधिक ऐसे हितग्राही हैं जिन्होंने पहली और दूसरी किस्त लेने के बाद मकान नहीं बनाए हैं।

रायसेनJul 04, 2024 / 02:20 pm

Ashtha Awasthi

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में औधोगिक नगर में ऐसे लोगों को लाभ दे दिया जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं। वहीं शासकीय कर्मचारियों ने भी मिलीभगत कर योजना का लाभ लें लिया। दूसरी और कर्मचारियों ने दलालों से सांठगांठ कर ऐसे लोगों को लाभ पहुंचा दिया जिन्होंने राशि लेकर मकान तो नहीं बनाया लेकिन गायब जरूर हो गए।
जानकारी के अनुसार 2019-20 में सैकड़ों हितग्राहियों को इसका लाभ दिया गया। जिसमें 102 से अधिक ऐसे हितग्राही हैं जिन्होंने पहली और दूसरी किस्त लेने के बाद मकान नहीं बनाए हैं। ऐसे लोगों को नगरपालिका ने नोटिस भी दिए हैं। नपा को पीएम आवास योजना का लाभ लेने वालों की जांच करनी चाहिए। वहीं दर्जनों हितग्राहियों के खाते में पैसा डलवाने के बाद से लापता है नपा उन लोगों की खोज में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: 5 जुलाई को लाड़ली बहनों को 1250 रूपए मिलेंगे या 1500 रुपए, जानिए यहां

जिम्मेदार भी शक के दायरे में

नगर पालिका की आवास शाखा के जवाबदारों ने दलालों से मिलकर किए गए भष्ट्राचार की परते धीरे-धीरे खुल रही है। अब ऐसे 102 हितग्राहियों को तहसीलदार ने राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। ऐसे में अब उन कर्मचारियों की सांसें फूल गई जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया है।
इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया की तहसील से 102 हितग्राहियों को आरआरसी जारी की गई है। जिसमें लाभांशियो से राशी वसूल करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें ऐसे लोग भी शामिल है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से मकान न बनाते हुए टीवी, फ्रिज और मोटरसाइकिल खरीद ली थी। बताया जाता है कि कुछ हितग्राहियों के निर्धारित पते पर मौजूद नहीं है। अब प्रश्न उठता है कि क्या बिना जांच पड़ताल किए ही पीए आवास की किस्त जारी की गई थी। ऐसे में इस शाखा के प्रभारी सहित अन्य जिमेदार शक के दायरे में आ गए हैं।
नगर पालिका के अंतर्गत बड़ी संया में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से राशि की वसूलने का मामला सामने आया है। हेमन्त शर्मा, तहसीलदार गौहरगंज

Hindi News/ Raisen / Pradhan Mantri Awas Yojana: 102 लोगों से वापस ली जाएगी ‘पीएम आवास योजना’ की किस्त, ये है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो