भोपाल से जबलपुर के रास्ते में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, गोहरगंज जैसे बड़े कस्बों और सैकड़ों गांवों तक फैली भोजपुर सीट पर लगभग 2.55 लाख मतदाता हैं। औबेदुल्लागंज में अस्पताल के बाहर मरीजों की कतार में खड़ीं गीता पटेल कहती हैं, आयुष्मान कार्ड बना है, लेकिन इलाज नहीं मिल रहा। बीलखेड़ी के विजय पटेल बताते हैं कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। दिवडिय़ा के अंकित विश्वकर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं पर नौकरी नहीं मिलने से निराश हैं।
मुख्य प्रतिद्वंद्वी
सुरेंद्र पटवा – शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू की। अब 3 हजार रुपए तक दिए जाएंगे।
क्षेत्र में सडक़ों का विस्तार हुआ। जबलपुर और सागर मार्ग की हालत सुधरी
युवाओं को रोजगार
देने के लिए किया नए औद्योगिक क्षेत्र का चयन।
राजकुमार पटेल – महाकाल लोक में भ्रष्टाचार, हर काम में कमीशन।
ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की मूर्ति उद्घाटन के लिए नहीं खोले बांधों के गेट, कई जिलों में आई तबाही।
गांवों में सडक़ों का निर्माण नहीं। बेरोजगारी और पलायन।
मतदाता – 2.55 लाख
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बात करो तो समस्याएं गिनाने लगते हैं।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: योजनाओं से लाभ के बीच घूम रहा चुनाव, पलायन और डूब प्रभावितों के मुद्दे गायब…ये भी पढ़ें : mp election 2023 चेहरे और जाति के भंवर में सांसद-विधायक का चुनाव