रपटे पर पानी, गांवों का संपर्क टूटा
दीवानगंज. ग्राम सरार से लेकर सेमरी तक ठेकेदार ने रोड बनाया है इसी के बीच में एक नाला पड़ता है जिस पर ठेकेदार ने पुलिया ना बनाकर रपटा बना दिया। जब बारिश ज्यादा हो जाती है तो रपटा के ऊपर से पानी बहने लगता है। जिससे चार गांव का संपर्क भोपाल-विदिशा हाईवे से टूट जाता है। ऐसे में गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान भी यहां पर इसी तरह के हालात बने। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार से रोड पर पुलिया बनाने को कहा गया था। मगर ठेकेदार ने एक भी ग्रामीणों की नहीं सुनी, जिससे आज हम लोग परेशान हो रहे हैं। तेज बारिश के दौरान जब रपटे के ऊपर पानी बहता है, तब बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाना काफी मुश्किल भरा हो जाता। इस दौरान मरीज की जान जोखिम में बनी रहती। मगर जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने इस स्थिति को समझने और पुलिया बनाने की जरुरत नहीं समझी।